Home ताजा हलचल गूगल ने प्‍लेस्‍टोर से हटाए ये 6 ऐप्‍स, तुरंत कर दें डिलीट

गूगल ने प्‍लेस्‍टोर से हटाए ये 6 ऐप्‍स, तुरंत कर दें डिलीट

0
सांकेतिक फोटो

गूगल ने प्‍ले स्‍टोर से कंवीनिएंट स्‍कैनर-2 और सेफ्टी ऐपलॉक समेत छह ऐसी मोबाइल ऐप्‍लीकेशंस को हटा दिया है, जिनमें मैलवेयर छिपा हुआ था. हटाए गए ऐप्‍स में पुश मेसेज-टेक्सटिंग एंड एसएमएस , इमोजी वॉलपेपर , सैपरेट डॉक स्कैनर और फिंगरटिप गेमबॉक्स भी शामिल हैं. इन खतरनाक ऐप्‍स का पता साइबर सिक्यॉरिटी रिसर्चर्स ने लगाया है. इन ऐप्‍स में जोकर मैलवेयर था. यूजर्स को इन सभी ऐप्‍स को तत्‍काल डिलीट करने की सलाह दी गई है.

साइबर सिक्‍योरिटी फर्म प्रेडियो के मुताबिक, जिन स्‍मार्टफोन में जोकर मैलवेयर आ जाता है, उनमें बिना यूजर की जानकारी के ही प्रीमियम सर्विस सब्‍सक्राइब हो जाती हैं. पिछले तीन साल में गूगल ने प्‍ले स्‍टोर से जोकर मैलवेयर वाले 1,700 ऐप्‍स को हटाया है. बता दें कि इन 6 खतरनाक ऐप्स को अब तक 2 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. यूजर्स डाटा सिक्योरिटी के लिहाज से इन ऐप्स को खतरनाक कैटेगरी में रखा गया है. यूजर्स को इन ऐप्स को इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी गई है. इन ऐप्स पर मलीशश कंटेंट पाया गया है.

गूगल ने इन सभी ऐप्‍स को प्लेस्टोर से हटा दिया है, लेकिन अगर ये आपके मोबाइल में हैं तो खतरनाक साबित हो सकते हैं. पिछले साल भी 100 से ज्यादा ऐप में मैलवेयर पाया गया था. मैलवेयर वाले ऐप्स को पहचानना आसान नहीं होता है. साइबर सिक्योरिटी फर्म के रिसर्चर ने गूगल प्‍ले स्‍टोर पर जोकर ड्रॉपर और प्रीमियम डायलर स्पाइवेयर का एक नया साफ्टवेयर पकड़ा था, जो आपके स्‍मार्टफोन में कई तरह की गड़बड़ियां कर सकता है. यह यूजर्स की मंजूरी लिए बिना ही कई प्रीमियम सर्विस शुरू कर देता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version