Home ताजा हलचल बड़ी खबर- भारत की इकॉनमी पर कोरोना बेअसर, अप्रैल में जमा हुआ...

बड़ी खबर- भारत की इकॉनमी पर कोरोना बेअसर, अप्रैल में जमा हुआ 1.42 लाख करोड़ का जीएसटी

0
सांकेतिक फोटो

कोरोना के कहर के बावजूद अप्रैल में जीएसटी कलेक्शन ने तोड़े सारे रिकॉर्ड. पिछले सात माह से जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो रहा है. कोरोना काल में मंद हुई आर्थिक गतिविधियां तेजी से चलने लगी है. रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन ने साफ संदेश दे दिया है कि देश की अर्थव्यवस्था ना सिर्फ पटरी पर लौटने लगी है बल्कि दौड़ने को तैयार है. नतीजतन अप्रैल माह में भी जीएसटी कलेक्शन रिकॉर्ड 1 लाख 41 हजार 3 सौ 84 करोड़ रुपये हुआ.

केंद्र सरकार द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल 2021 में 1,41,384 करोड़ रुपये जीएसटी कलेक्शन में से सीजीएसटी 27,837 करोड़ रुपये,एसजीएसटी 35,621 करोड़ रुपये और आईजीएसटी 68,481 करोड़ रुपये संग्रह किया गया. 68,481 करोड़ रुपये आईजीएसटी में से 29,599 करोड़ रुपये आयातित वस्तुओं से कलेक्ट किया गया. वहीं सरकार ने 9,445 करोड़ रुपये सेस यानी उपकर भी कलेक्ट किया गया है। जिसमें से 935 करोड़ रुपये आयातित वस्तुओं से उपकर संग्रह किया गया.

वित्त वर्ष 2020-21 के शुरूआती 7 महिनों में जीएसटी कलेक्शन काफी कम हुआ था. मार्च 2021 के मुकाबले अप्रैल 2021 में जीएसटी रेवेन्यू में 14 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया. सरकार ने आईजीएसटी से 22,756 करोड़ रुपये एसजीएसटी और 29,185 करोड़ रुपये सीजीएसटी में सेटल किया गया. इसके अलावा सरकार ने आईजीएसटी एड हॉक सेटलमेंट भी 57,022 करोड़ रुपये का किया जबकि एसजीएसटी 58,377 करोड़ रुपये रहा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version