Home खेल-खिलाड़ी भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर हुई कोरोना...

भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर हुई कोरोना की शिकार, घर में खुद को किया आइसोलेट

0
भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर हुई कोरोना की शिकार, घर में खुद को किया आइसोलेट
भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर

भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर कोरोना वायरस का शिकार हो गई हैं. 32 वर्षीय स्टार ऑलराउंडर हरमप्रीत ने खुद को घर में ही किया आइसोलेट कर लिया है. उन्होंने हल्के बुखार के बाद अपनी कोरोना जांच करवाई, जिसमें वह पॉजिटिव पाई गईं.

वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली थीं. सीरीज के सभी मैच लखनऊ में खेले गए थे. बता दें कि हाल ही में चार पूर्व भारतीय क्रिकेटर- सचिन तेंदुलकर, यूसुफ पठान, एस बद्रीनाथ और इरफान पठान भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. यह चारों खिलाड़ी रोड सेफ्टी सीरीज में इंडिया लेजेंड्स की ओर से खेले थे.

हरमनप्रीत कौर के करीब एक सूत्र ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, ‘हरमनप्रीत ने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है. उन्होंने सोमवार को अपना टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार सुबर को पॉजिटिव आई है. उन्हें पिछले चार दिनों से हल्का बुखार था, जिसके चलते महिला टी20 टीम की कप्तान ने सोचा कि टेस्ट करवाना सबसे अच्छा विकल्प है.

वैसे, हरमनप्रीत ठीक महसूस कर रही हैं और उम्मीद है कि जल्द ही ठीक हो जाएंगी.’ सूत्र ने आगे कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान उनका नियमित रूप से टेस्ट किया जा रहा था, इसलिए लगता है कि वह सीरीज खत्म होने के बाद वायरस की चपेट में आई होंगी.’

गौरतलब है कि हरमनप्रीत कौर चोट के कारण भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज नहीं खेल पाई थीं. हरमनप्रीत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवें वनडे में बल्लेबाजी के वक्त हिप-फ्लेक्सर इंजरी हो गई थी. हरमनप्रीत अनुपस्थिति में उप-कप्तान स्मृति मंधाना ने टीम का नेतृत्व किया था. हरमनप्रीत वनडे सीरीज में अपने रंग में नजर आई थीं. उन्होंने 40, 36, 54 और नॉटआउट 30 रन की खेली थी. हरमनप्रीत साल 2009 से भारतीय टीम का हिस्सा हैं. वह अब तक 2 टेस्ट, 104 वनडे और 114 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुकी हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version