Home ताजा हलचल ‘इंदिरा ठोक दी, फिर ये मोदी….’ सीएम खट्टर ने कहा- किसानों के...

‘इंदिरा ठोक दी, फिर ये मोदी….’ सीएम खट्टर ने कहा- किसानों के बीच में खालिस्तानी तत्वों के होने के इनपुट

0
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दावा किया है कि राज्य सरकार के पास इनपुट हैं कि किसान आंदोलन में कुछ खालिस्तान तत्वों की मौजूदगी हैं. उन्होंने कहा गया है कि रिपोर्ट ठोस होने के बाद इसे लेकर खुलासा किया जाएगा.

सीएम ने एक वीडियो का जिक्र किया, जिसमें आंदोलन कर रहे किसानों के बीच में से एक शख्स कहता है, ‘जब इंदिरा के साथ ये कर दिया तो मोदी क्या चीज है.’

किसानों के विरोध-प्रदर्शन में खालिस्तान तत्वों पर हरियाणा के सीएम खट्टर ने कहा, ‘हमारे पास भीड़ में कुछ ऐसे अवांछित तत्वों के होने के इनपुट हैं. हमारे पास रिपोर्ट है, अभी कुछ खुलासा करना ठीक नहीं है. कुछ ठोस आने के बाद खुलासा करेंगे. वहां ऐसे नारे लगे हैं, ऑडियो-वीडियो सामने आए हैं. इनमें कहा गया है कि ‘जब इंदिरा के साथ ये कर दिया तो मोदी क्या चीज है.’

इससे पहले बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने भी एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें एक शख्स कहता है, ‘इंदिरा ठोक दी…मोदी की छाती पर…’ वीडियो ट्वीट करते हुए मालवीय ने लिखा, ‘यह किस तरह का किसान आंदोलन है? क्या कैप्टन अमरिंदर सिंह आग से खेल रहे हैं? कांग्रेस को कब एहसास होगा कि कट्टरपंथी तत्वों के साथ गठबंधन करने की राजनीति की तारीख निकल चुकी है?’

वहीं हरियाणा पुलिस ने राज्य भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के प्रमुख गुरनाम सिंह चारुनी और कई किसानों पर हत्या के प्रयास, दंगा करने, सरकारी ड्यूटी में बाधा डालने और उनके दिल्ली चलो मार्च के दौरान उल्लंघन के अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है. राष्ट्रीय राजधानी की ओर बढ़ने के लिए अंबाला कैंट के पास जीटी रोड पर सैकड़ों किसानों के इकट्ठा होने के बाद एफआईआर दर्ज की गई.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version