हरिद्वार: हरियाणा का कुख्यात हत्यारा मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैरोल पर आकर हुआ था फरार

उत्तराखंड के हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात मुठभेड़ हुई. फायरिंग के दौरान एक बदमाश को गोली लगी, जिसे घायल हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बदमाश की पहचान विनोद उर्फ विक्की राजपूत निवासी रोहतक, हरियाणा के रूप में हुई है.

जानकारी के मुताबिक बदमाश हत्या के मामले में हरियाणा की जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा था, लेकिन पैरोल पर बाहर आने के बाद फरार हो गया था. फरार होने के दौरान वह लगातार अपनी पहचान बदल-बदल कर अलग-अलग जगहों पर रह रहा था. मुठभेड़ के दौरान उसका एक साथी मौके से फरार हो गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कॉम्बिंग ऑपरेशन जारी है. घटना की गंभीरता को देखते हुए आला अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया.

हरिद्वार पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई ने फरार अपराधियों में हड़कंप मचा दिया है. बहादराबाद क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और इलाके में सघन चेकिंग अभियान जारी है. वहीं एसपी सिटी पंकज गरौला का कहना है कि, देर रात करीब 1 बजे थानाध्यक्ष बहादराबाद पुलिस टीम गश्त पर थी. जब पुलिस टीम सरकारी वाहन से गस्त पर थी, तभी बहादराबाद लोहे के पुल के पास 2 व्यक्ति सामने से आते दिखाई दिए. पुलिस को आता देखकर दोनों ने फायरिंग करना शुरू कर दी. जिसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक व्यक्ति के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला.

पुलिस ने घायल व्यक्ति को चारों तरफ से घेर कर नाम पता पूछा तो घायल व्यक्ति ने अपना नाम विनोद उर्फ विक्की राजपूत पुत्र रामपाल निवासी ग्राम मोखरा खेड़ी थाना बहु अकबरपुर जिला रोहतक हरियाणा उम्र 40 वर्ष बताया. पूछताछ में उसने आगे बताया कि साल 2007 में हमारे गांव में ही नसीब पुत्र गौरम रहता था. जिसकी मेरे भाइयों और हमसे रंजिश चली आ रही थी, जिसका मैंने एवं मेरे भाई ने मिलकर 2007 में मर्डर कर दिया था. मैं तब से रोहतक जेल में बंद था.

मुख्य समाचार

पाहलगाम हमले के लाइव अपडेट्स: राहुल गांधी बोले, आतंकियों का उद्देश्य समाज को बांटना था

पाहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था को...

मध्य प्रदेश को मिला 2,100 करोड़ रुपये का पीएम MITRA टेक्सटाइल पार्क, उद्योग में आएगा नया बदलाव

मध्य प्रदेश को प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड...

विज्ञापन

Topics

More

    मध्य प्रदेश को मिला 2,100 करोड़ रुपये का पीएम MITRA टेक्सटाइल पार्क, उद्योग में आएगा नया बदलाव

    मध्य प्रदेश को प्रधानमंत्री मेगा इंटीग्रेटेड टेक्सटाइल रीजन एंड...

    यूपी: बढ़ सकती है केशव प्रसाद मौर्य की मुश्किलें! जानिए पूरा मामला

    प्रयागराज| यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की...

    Related Articles