Home खेल-खिलाड़ी जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक पर लगा 8 साल का प्रतिबंध,...

जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक पर लगा 8 साल का प्रतिबंध, भ्रष्टाचार के दोषी पाए गए

0
जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक

जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक हीथ स्ट्रीक पर 8 साल का बैन लग गया है. हीथ स्ट्रीक ने भ्रष्टाचार रोकने के नियमों के उल्लंघन का जुर्म कबूला है, जिसके बाद उनपर आईसीसी ने ये कार्रवाई की है. हीथ स्ट्रीक ने माना है कि उन्होंने आईसीसी एंटी करप्शन कोड के पांच नियमों का उल्लंघन किया है.

जिम्बाब्वे के महान गेंदबाजों में से एक हीथ स्ट्रीक साल 2017 और 2018 के बीच हुए कई मुकाबलों में शक के घेरे में थे. बतौर कोच उनपर कई मुकाबलों में भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा था.

इन मुकाबलों में इंरनेशनल क्रिकेट, आईपीएल, बांग्लादेश प्रीमियर लीग और अफगानिस्तान प्रीमियर लीग के मैच भी शामिल हैं. खुद पर लगे आरोपों के खिलाफ हीथ स्ट्रीक ने अपील भी की लेकिन आखिरकार उन्होंने अपने गलती मान ली. अब हीथ स्ट्रीक 8 सालों तक क्रिकेट की किसी भी गतिविधि में हिस्सा नहीं ले पाएंगे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version