उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में आज भी भारी बारिश के आसार

उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी होने के कारण मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में राजधानी देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर जैसे जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी कर दिया है. फिलहाल देहरादून में मौसम साफ बना हुआ है.

भारी बारिश की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

उधर राजधानी की टूटी-फूटी सड़कों का मामला पिछले काफी समय से चर्चाओं में है. बारिश के मौसम में यह सड़के दुर्घटना का खतरा बना हुआ है. यहाँ आए दिन कई लोग दुर्घटनाओं में घायल भी हो जाते हैं
कारगी से पटेलनगर को जोड़ने वाली सड़क, सहारनपुर रोड, सुभाष रोड, राजपुर रोड, बंजारावाला रोड, वसंत विहार रोड, सीमाद्वार रोड, हरिद्वार रोड की हालत कई जगह खराब है. इसके अलावा मोहल्लों और कॉलोनियों को जोड़ने वाले संपर्क मार्गों की हालत भी बहुत बेहतर नहीं है. जिलाधिकारी की इस कार्रवाई के बाद सड़कों की हालत में सुधार आने की उम्मीद जताई जा रही है.

मुख्य समाचार

​अटारी-वाघा सीमा पूरी तरह बंद: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर

पहल्गाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले...

छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

    Related Articles