उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भारी बारिश और बादल फटने का कहर जारी है। धराली गांव में लगभग 200 लोग फंस गए, जहां राहत-बचाव दलों को पुलिया बना सड़क और रास्ता कर बचाव करना पड़ा । भारतीय सेना, NDRF, SDRF और ITBP की संयुक्त टीम ने तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरू किया—अब तक 130 से 150 लोगों को सुरक्षित निकाला गया ।
इस दौरान उत्तरकाशी में खीरगंगा नदी का जलस्तर बेतहाशा बढ़ गया और ऋषिकेश में नदी तल तकें बढ़ते जल के कारण पारमार्थ निकेतन में स्थित 15‑फुट ऊँची शिव मूर्ति के पाँव तक पानी पहुँच गया। सुरक्षा के मद्देनज़र घाटों को सील कर दिया गया । IMD ने पूरे क्षेत्र में 10 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है और एसडीआरएफ को हाई अलर्ट पर रखा गया है ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया और राहत कार्यों की निगरानी की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रभावितों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए केंद्रीय सहायता का आश्वासन दिया ।