Home ताजा हलचल मुंबई की सड़कों पर उमड़ा वाहनों का सैलाब, सीएम ठाकरे भी हुए...

मुंबई की सड़कों पर उमड़ा वाहनों का सैलाब, सीएम ठाकरे भी हुए हैरान-दी चेतावनी

0

रविवार को सीएम उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण को देखते राज्य में 15 दिनों के लिए लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने की घोषणा की थी. इस दौरान विभिन्‍न जिलों में मामलों के आधार पर ‘मामूली छूट’ भी दी गई. इसके एक दिन बाद ही मुंबई की सड़कों पर वाहनों का सैलाब उमड़ पड़ा, जिसे देखकर सीएम ठाकरे ने भी हैरानी जताई है. साथ ही उन्‍होंने चेतावनी भी दे डाली है.

सीएम ठाकरे ने हालात पर हैरानी जताते हुए कहा, ‘मैं आज मुंबई में ट्रैफिक देखकर हैरान हूं. मुझे हैरानी हो रही है, क्‍या मैंने बीती राहत प्रतिबंधों को हटाने के बारे में कुछ भी कहा था, मैंने ऐसा नहीं कहा था. अगर इसी तरह जारी रहा तो कड़े प्रतिबंध लगाने पड़ेंगे.’

सीएम ठाकरे की यह प्रतिक्रिया मुंबई में कांदीवली इलाके के नजदीक वेस्‍टर्न एक्‍सप्रेस हाइवे पर हैवी ट्रैफिक की तस्‍वीरें सामने आने के बाद आई है. जो तस्‍वीरें सामने आई हैं, उसमें देखा जा सकता है कि मुंबई की सड़कों पर किस तरह दोनों ओर बड़ी संख्‍या में वाहन हैं.

सीएम ठाकरे ने रविवार को महाराष्‍ट्र में 15 जून तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा कि इस बार जिलों के मामलों के आधार पर कुछ छूट और प्रतिबंध लागू होंगे. आवश्यक दुकानें, जिन्हें इस समय सुबह 7 से 11 बजे के बीच खोलने की अनुमति है, उन्‍हें अब सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच संचालन की अनुमति दी जा सकती है.

सीएम ने यह भी कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमण के रोजाना आने वाले मामलों में कमी आने के बावजूद राज्‍य में अब भी उतने मामले आ रहे हैं जितने कोविड-19 की पहली लहर के दौरान तब सामने आ रहे थे, जब यह चरम पर था. राज्‍य के कुछ जिलों में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. हमें सतर्क और चौकस रहने की जरूरत है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version