Home ताजा हलचल 86 के हुए हीमैन: अभिनेता धर्मेंद्र की फिल्मी परदे के साथ निजी...

86 के हुए हीमैन: अभिनेता धर्मेंद्र की फिल्मी परदे के साथ निजी जिंदगी भी हमेशा ‘जिंदादिल’ रही

0

बॉलीवुड के एक ऐसे कलाकार जिन्हें हैंडसम के साथ ‘हीमैन’ भी कहा जाता है. फिल्मी परदे के साथ निजी जिंदगी भी हमेशा जिंदादिल रही. छह दशक से लगातार बॉलीवुड में राज करने वाले यह सदाबहार कलाकार हैं. ढलती आयु के बावजूद भी फिल्मों के साथ सोशल मीडिया पर सक्रिय बने हुए हैं. जी हां हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की. आज हीमैन 86 साल के हो चुके हैं.

सुबह से ही सोशल मीडिया पर लाखों, करोड़ों प्रशंसक अपने चहेते अभिनेता को शुभकामनाएं दे रहे हैं. अभिनेता धर्मेंद्र के जन्मदिन पर उनकी फिल्मी परदे और निजी जिंदगी के बारे में चर्चा की जाए. धर्मेंद्र ने बॉलीवुड में अपना बड़ा मुकाम बनाया है लेकिन उनका यहां तक पहुंचना आसान नहीं था. हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र उन कलाकारों में से एक हैं जिन्होंने अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीता है, अब तक के करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके हैं. उन्होंने लगभग अपने हर किरदार से बड़े पर्दे पर अमिट छाप छोड़ी. एक वक्त जब राजेश खन्ना और अमिताभ लोगों के दिलों पर छाए हुए थे तब भी धर्मेंद्र की जबरदस्त फैन फालोइंग थी.

बता दें कि धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के जिले लुधियाना के छोटे से गांव नसराली में हुआ था. धर्मेंद्र का असली नाम धरम सिंह देओल है। उनका बचपन साहनेवाल में गुजरा और उन्होंने लुधियाना के सरकारी स्कूल से पढ़ाई की. वे सिर्फ मैट्रिक तक की पढ़ाई कर पाए थे. उनके पिता स्कूल हेडमास्टर थे. पंजाब में ही धर्मेंद्र कलाकार बनने के सपने देखने लगे. हिंदी सिनेमा में धर्मेंद्र की जिंदगी उस समय बदली जब उन्होंने फिल्मफेयर ने मूवी के लिए विज्ञापन दिया था.

ये विज्ञापन बिमल रॉय और गुरुदत्त ने दिया था. धर्मेंद्र न्यू टैलेंट हंट मुकाबले के विजेता रहे और साल 1958 में धर्मेंद्र अपने बुलंद इरादों के साथ पंजाब के गांव से निकलकर मायानगरी आ गए. लेकिन हीमैन के लिए बॉलीवुड का सफर कभी आसान नहीं रहा. लेकिन इरादे इतने बुलंद थे कि हार नहीं मानी. मायानगरी में इस नौजवान को बहुत ही संघर्ष करना पड़ा. लेकिन जब इस कलाकार की फिल्मी पर्दे पर एंट्री हुई तब प्रशंसकों में एक खास पहचान बन गई.

–शंभू नाथ गौतम

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version