Home उत्‍तराखंड उत्तराखंड: विधि विधान से प्रारंभ हुई हेमकुंड साहिब की यात्रा, एक दिन...

उत्तराखंड: विधि विधान से प्रारंभ हुई हेमकुंड साहिब की यात्रा, एक दिन में 1000 श्रद्धालुओं को इजाजत

0

शनिवार को सिखों के तीर्थ श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा विधि विधान से प्रारंभ हो गई है. हेमकुंड के कपाट शनिवार को प्रातः 9 बजे ग्रीष्मकालीन दर्शनों के लिए खोल दिए गए हैं.

कपाट खुलने पर प्रातः 9 बजे पंच प्यारों की अगुवाई में गुरुग्रंथ साहिब को सच खंड से दरबार साहब में सुशोभित किया गया. इसके बाद हेडग्रंथी कुलवंत सिंह ने सुखमनी साहब का पाठ किया. सबद कीर्तन भाई अरविन्दर सिंह चंडीगढ़ वालों ने किया.

सवा बारह बजे यात्रा शुरू होने की पहली अरदास श्री हेमकुंड साहब में हुई. दोपहर 12.30 पर हुक्मनामा लिया गया. पहले दिन चंडीगढ़ ,पंजाब एवं दिल्ली आदि क्षेत्रों से आये 120 तीर्थ यात्रियों ने श्री हेमकुंड साहिब के दर्शन किए व गुरुद्वारे में भजन कीर्तन में शामिल हुए.

बाबा शेर सिंह का 28 लोगों का जत्था जो निशान साहब की सेवा करता है के 28 लोग भी मौजूद रहे. गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेन्द्र जीत सिंह बिन्द्रा ने बताया कि यद्यपी 10 अक्तूबर के आसपास हेमकुंड के कपाट बंद होते हैं लेकिन इस बार किस तिथि को कपाट बंद होंगे यह तय नहीं किया गया है.

कहते हैं कि मौसम के अनुसार यात्रा बंद करने का निर्णय लिया जायेगा. गुरुद्वारा प्रबंधक सेवा सिंह ने बताया कि जारी एसओपी के अनुसार मात्र 1000 तीर्थ यात्री ही हेमकुंड प्रतिदिन जा सकते हैं.

https://twitter.com/ANI/status/1439136789680168962

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version