Home ताजा हलचल हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर कोरोना पॉजिटिव

हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर कोरोना पॉजिटिव

0
हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. इसकी जानकारी खुद सीएम जयराम ठाकुर ने ट्वीट करके दी. बीते एक हफ्ते से शिमला स्थित अपने सरकारी आवास में सीएम जयराम ठाकुर क्वारनटीन थे.

उन्होंने लक्षण दिखने के बाद आज ही कोरोना टेस्ट करवाया था. यहां हम आपको बता दें कि पिछले दिनों जब पीएम मोदी कुल्लू में अटल टनल का उद्घाटन करने आए थे तब सीएम जयराम ठाकुर उनके साथ थे.

एक हफ्ते पहले हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, उनकी पत्नी और बेटी की कोरोना कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे.अचानक स्वास्थ्य खराब होने के चलते शहरी विकास मंत्री की पत्नी को शिमला के आईजीएमसी (IGMC) अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

इसके बाद उनमें कोरोना की पुष्टि हुई थी. इसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों का कोरोना टेस्ट कराया गया, जिसमें शहरी विकास मंत्री का बेटा भी कोरोना संक्रमित निकला.

उन्होंने 2 अक्तूबर को रिज मैदान में महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. इस कार्यक्रम में सीएम जयराम ठाकुर भी मौजूद थे. उसके बाद से भारद्वाज घर पर ही थे.

अब तक हिमाचल प्रदेश के सीएम के अलावा तीन अन्य मंत्री कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें बिजली मंत्री सुखराम चौधरी, जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर कोरोना संक्रमित हुए थे. इसके बाद सुरेश भारद्वाज कोरोना संक्रमित हुये थे.

अब खुद सीएम कोरोना संक्रमित हो गये हैं. भाजपा के बंजार से विधायक सुरेंद्र शौरी कोरोना संक्रमित पाये गये थे. इनके संपर्क में आने से सीएम जयराम ठाकुर होम क्वारंटीन थे. अब रिपोर्ट आने पर पता चला है कि सीएम कोरोना संक्रमित है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version