Home ताजा हलचल हिमंत बिस्वा सरमा बोले, राहुल गांधी का शुक्रगुजार हूं-क्योंकि सीएम बनाने में...

हिमंत बिस्वा सरमा बोले, राहुल गांधी का शुक्रगुजार हूं-क्योंकि सीएम बनाने में उनका भी बड़ा योगदान है

0
हेमंत बिस्वा सरमा

एक बार असम के हिमंत बिस्वा सरमा  ने फिर कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी को लेकर बयान दिया है. एक मीडिया कार्यक्रम के दौरान हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि उनके सीएम बनने में राहुल गांधी का भी बड़ा योगदान है इसलिए वो उनके अहसानमंद है. दरअसल भारतीय जनता पार्टी में आने से पहले हेमंत बिस्वा कांग्रेस में ही थे और असम सरकार में कैबिनेट मंत्री भी थे.

राहुल गांधी के साथ अपनी मुलाकात को याद करते हुए हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ‘राहुल गांधी की शुरूआत से ही दिलचस्पी नहीं दिख रही थी. वह लगातार अपने कुत्ते के साथ खेल रहे थे. बाद में मुझे पता चला कि इस कुत्ते का नाम पिदी है. खैर, कुछ समय बाद हमें चाय बिस्किट सर्व किए गए. इसके बाद कुत्ता टेबल पर गया और प्लेट से एक बिस्किट उठा लिया. राहुल ने मुझे देखा और स्माइल करने लगे. मैं सोचने लगा कि आखिर वो क्यों मुस्करा रहे हैं.’

अपनी मुलाकात के आगे की बात याद करते हुए हिमंत बिस्वा सरमा ने बताया, ‘इसके बाद मैं अपने चाय के कप का इंतजार करने लग गया कि राहुल जूठी प्लेट को उठवाकर दूसरी प्लेट मंगवाएंगे. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. मैंने पांच मिनट तक इंतजार किया. कुछ समय बाद मैंने देखा कि मिस्टर जोशी, मिस्टर गोगोई जैसे नेता उसी प्लेट से बिस्किट खा रहे हैं.’

हेमंत ने आगे कहा, ‘मैं राहुल से मिलने अक्सर नहीं जाता था लेकिन बाद में मैंने महसूस किया कि यह सभी के लिए एक नॉर्मल बात होगी और हर मीटिंग में ऐसा होता होगा. उस दिन मैंने महसूस किया कि अब बहुत हो गया है और मैं इस शख्स के साथ अब बिल्कुल नहीं रह सकता. लेकिन इन सबके बावजूद मैं राहुल गांधी का आभारी हूँ क्योंकि मैं वो बैठक ना होती तो मैं आज मुख्यमंत्री नहीं होता. मेरे मुख्यमंत्री बनने में कहीं न कहीं उस घटना का बड़ा रोल है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version