अमेरिका के जाने के बाद रंग में दिखने लगा आतंकवादी संगठन, हिजबुल चीफ सलाहुद्दीन ने दी कश्मीर को आजाद कराने की धमकी

30 अगस्त को काबुल से अमेरिका के जाने के बाद आतंकी संगठन अपना रंग दिखाने लगे हैं और वे एकजुट हो रहे हैं और कश्मीर को लेकर बयान दे रहे हैं. अलकायदा के बाद अब आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन ने भारत को धमकी दी है.

सलाहुद्दीन ने कश्मीर को आजाद कराने और ‘गजवा ए हिंद’ लागू करने की बात कही है. अपने आठ मिनट के ऑडियो टेप में सलाहुद्दीन कहा है कि ‘गजवा ए हिंद’ कश्मीर की ओर बढ़ना चाहिए. उन्होंने ‘जंग ए बद्र’ की बात की है.

30 अगस्त को काबुल से अमेरिका के जाने के बाद आतंकी संगठन एकजुट होने लगे हैं और वे कश्मीर को लेकर बयान दे रहे हैं. अलकायदा ने अफगानिस्तान से अमेरिका की वापसी को तालिबान की जीत बताया है और उसे बधाई दी है.

साथ ही उसने यह भी कहा है कि उन्हें यमन, सोमालिया और कश्मीर जैसे इलाकों को आजाद कराना है. इन आतंकी गुटों का एकजुट होना भारत सरकार के लिए चिंता का विषय है. अफगानिस्तान के बिगड़े हालात का फायदा पाकिस्तान उठाने की कोशिश करेगा.

पाकिस्तान अफगानिस्तान में मौजूद आतंकी लड़ाकों को कश्मीर की तरफ भेजकर यहां के हालात खराब करना चाहेगा. उसकी नजर इन आतंकवादी संगठनों पर है. पाकिस्तान जानता है कि वह भारत से सीधी लड़ाई नहीं जीत सकता.

वह ‘छद्म युद्ध’ के जरिए कश्मीर में शांति एवं कानून-व्यवस्था को चुनौती पेश करता आया है. उसकी पूरी कोशिश विदेशी लड़ाकों को सीमा पार से घुसपैठ कराकर घाटी में भेजने की होगी. इसे देखते हुए सुरक्षा एवं खुफिया एजेंसियों को ज्यादा सतर्क और जागरूक रहने की जरूरत है.

मुख्य समाचार

बेटिंग ऐप केस में ईडी की पूछताछ पर बोले विजय देवरकोंडा: सिर्फ स्पष्टीकरण मांगा गया था

प्रसिद्ध दक्षिण भारतीय अभिनेता विजय देवेरकोंडा को 6 अगस्त...

Topics

More

    2019 के बाद पहली बार चीन जाएंगे पीएम मोदी, SCO समिट में लेंगे हिस्सा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अगस्त से 1 सितंबर 2025...

    Related Articles