मेष- भौतिक सुख सुविधा में वृद्धि होगी लेकिन गृह कलह भी हो सकती है. प्रेम, संतान की स्थिति मध्यम. व्यापार अच्छा है.
वृषभ- पराक्रम रंग लाएगा. रोज-रोजगार में तरक्की करेंगे. अपनों का साथ होगा. व्यावसायिक सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य अच्छा है, प्रेम, संतान अच्छा है, व्यापार अच्छा है.
मिथुन- धन हानि के संकेत हैं. इसलिए निवेश अभी वर्जित रहेगा. जुबान पर काबू रखें. प्रेम, संतान का साथ होगा. व्यापार अच्छा रहेगा.
कर्क- सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. स्वास्थ्य अच्छा. प्रेम, संतान का साथ है. व्यापार अच्छा.
सिंह- चिंताकारी सृष्टि का सृजन होगा. मन व्याकुल रहेगा. परेशान रहेगा. खर्च की अधिकता रहेगी. प्रेम, संतान, अच्छा रहेगा. व्यापार लगभग ठीक रहेगा.
कन्या- आय के नवीन स्रोत बनेंगे. पुराने स्रोत से भी पैसे आएंगे. शुभ समाचार की प्राप्ति. यात्रा का योग. स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार अच्छा रहेगा.
तुला- कोट कचहरी में विजय मिलेगी. व्यापारिक स्थिति सुदृढ़ होगी. पिता का साथ होगा. स्वास्थ्य थोड़ा मध्यम है. प्रेम, संतान की स्थिति अच्छी है. व्यापार भी अच्छा है.
वृश्चिक- भाग्य साथ देगा. धर्म-कर्म में हिस्सा लेंगे. धार्मिक यात्रा भी हो सकती है. प्रेम, संतान अच्छा. व्यापार भी अच्छा है.
धनु- चोट चपेट लग सकती है. किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. परिस्थितियां प्रतिकूल हैं. स्वास्थ्य पर ध्यान दें. प्रेम, संतान अच्छा है. व्यापार अच्छा है.
मकर- जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा. नौकरी, चाकरी की स्थिति सुदृण होगी. प्रेमी, प्रेमिका की मुलाकात संभव है. स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार अच्छा है. रंगीन दिन गुजरेगा.
कुंभ- शत्रुओं पर दबदबा कायम रहेगा लेकिन थोड़ा डिस्टरबेंस भी बना रहेगा. स्वास्थ्य प्रभावित दिख रहा है. प्रेम, संतान अच्छा है. व्यापार भी अच्छा है.
मीन- लेखकों के लिए, व्यापारियों के लिए, विद्यार्थियों के लिए कलमकारों के लिए बहुत अच्छा समय. प्रेम, संतान, व्यापार बहुत अच्छा रहेगा. छोटी नोंक-झोंक से बचें और भावुक होकर कोई निर्णय न लें.