Home ज्योतिष राशिफल 17-01-2024: मेष से मीन किसके हाथ लगेगी कामयाबी, जानिए दैनिक राशिफल

राशिफल 17-01-2024: मेष से मीन किसके हाथ लगेगी कामयाबी, जानिए दैनिक राशिफल

0

मेष-: मेष राशि वाले आज दिन की शुरुआत में कुछ रुकावटें आ सकती हैं. सामाजिक मेल-मिलाप आपको व्यस्त रखेगा. आज आपको आर्थिक योजना मैं लाभ मिलेगा. पड़ोसी से तनाव मिल सकता है. आज विद्यार्थियों का मन किताबों से हट कर अपने दोस्तों के साथ मजे करने को करेगा. जो लोग रात दिन एक करके मेहनत कर रहे थे वो थोड़ा आराम कर सकते हैं. आप अपनी कोशिशों में कामयाबी पा सकते हैं.

वृष-: वृष राशिवालों के लिए आज आपके कार्य अधूरे रह सकते हैं. किसी कारणवश व्यय भी अधिक होगा. यदि पुरानी बातों को कुरेद कर नोक-झोंक करेंगे तो परिणाम अच्छे नहीं मिलेंगे. साथ ही एक दूसरे पर संदेह करेंगे तो भी परिणाम अच्छे नहीं रहेंगे. ऐसे में इन दोनों परिस्थितियों से बचना होगा. लंबे समय से चले आ रहे विवाद आज सुलझ सकते हैं.

मिथुन-: मिथुन राशिवाले आज नई जिम्मेदारी मिलेगी. विरोधी आपका खुलकर विरोध करेंगे. आय के नए स्रोत स्थापित होंगे. नए मित्र बनेंगे. आज के किए गए परिश्रम के असंतोषकारक परिणाम होंगे, जिनसे मन में ग्लानि होगी. अविचारी निर्णय से गलतफहमियां खड़ी न हों, इसका ध्यान रखिएगा.

कर्क-: कर्क राशिवाले आप किसी सामाजिक कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं, अचानक धन लाभ के भी योग बन रहे हैं. ज्यादा पाने की कोशिश में है उसे भी गंवाने से बचें, व्यय अत्यधिक हो सकता है. परिजनों संग समय गुजारने का मौका मिलेगा. जीवनसाथी की सलाह भी ध्यान देने योग्य हो सकती है जिससे काम में आसानी होगी. आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे. आपकी ओर से समर्पित दिल और बहादुरी का जज़्बा आपके जीवन-साथी को खुशी दे सकता है.

सिंह-: सिंह राशि वाले आज आपका कोई छुपा विरोधी आपको गलत साबित करने की पुरजोर कोशिश करेगा. आपको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. विचारों की दृढ़ता के साथ आप सावधानीपूर्वक काम करेंगे. व्यवस्थित रूप से आर्थिक विषयों का आयोजन कर सकेंगे. अपनी कलात्मक सूझ को निखार सकेंगे. आज मानसिक शांति रहेगी. आज आपके अंदर की आवाज ही आपकी सच्ची साथी होगी. साझीदारी और व्यापार में हिस्सेदारी वगैरह से दूर रहें.

कन्या-: कन्या राशि वालों के लिए आज के दिन निवेश करने से भी बचना चाहिए. आपका हमदम आपको पूरे दिन याद करता रहेगा. उसे कोई प्यारा सरप्राइजज देने की योजना बनाएँ.आप अपने क्रोध और जलन पर नियंत्रण रखें. शरीर से थकान और आलस्य महसूस होगा. संतान के विषय में चिंता बनी रहेगी. पुराना कर्ज चुकाने में भाग दौड़ करनी पड़ सकती है. दान-पुण्य और धार्मिक कार्यों में आपका मन लगेगा. साथी के साथ बिताए रोमांटिक क्षणों की यादों मे आज आप व्यस्त रहेंगे.

तुला-: तुला राशिवाले आज आपका सामाजिक जीवन सबसे अच्छा है, विस्तार और प्राप्त आतिथ्य कुछ ऐसा है जिसे आप पूरे मन के साथ करते हैं और आनंद लेते हैं. आपके स्वभाव में आज कड़ा पन हो सकता है. दूसरों की भलाई के चक्कर में अपना नुकसान कर बैठेंगे. साझेदारी ख्त्म होने की आशंका हैं.आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, लेकिन पैसे का लगातार पानी की तरह बहते जाना आपकी योजनाओं में रुकावट पैदा कर सकता है. शाम को साथियों का साथ मज़ेदार रहेगा.

वृश्चिक-: वृश्चिक राशिवाले आज का दिन इश्वर के स्मरण में बीतेगा. धार्मिक कार्य में आप व्यस्त रहेंगे. नौकरी-व्यवसाय में अनुकूल परिस्थिति रहेगी. आज आपका हर कार्य सरलता से पूर्ण होगा. मान-सम्मान मिलेगा. किसी भी कार्य में सोचकर शीघ्र निर्णय लीजिएगा. परिजनों के साथ परस्पर मनमुटाव ना बढे़ इसका ध्यान रखिएगा. कार्य में सफलता के लिए अधिक परिश्रम करना होगा. प्रवास के लिए आज का दिन प्रतिकूल है.

धनु-: धनु राशि वाले आज आज आर्थिक स्थिति में सुधार आना तय है. आपके दृष्टिकोण में आज कोई नया आयाम जुड़ेगा या आप किसी अपरिचित व्यक्ति के दृष्टिकोण से अत्यधिक प्रभावित होंगे. कुटुम्बजनों में प्रसन्नता का वातावरण होगा. आज किसी नए काम का प्रारंभ करना हितकारी नहीं है. व्यावसायिक कार्य से बाहर जाना हो सकता है. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. आसपास के बिगडे़ हुए कार्य सुधारने का प्रयास करेंगे. जीवनसाथी की वजह से आपको अनमने ढंग से बाहर जाना पड़ सकता है, जो बाद में आपकी झुल्लाहट की वजह बनेगा. आज आप कोई दिल टूटने से बचा सकते हैं.

मकर-: मकर राशिवाले आज आगे कदम बढ़ाएं और आपने दोस्तों और परिवार जनों के साथ मिल कर कुछ खास करें. नौकरी-व्यवसाय के जगह भी साथी कर्मचारियों का और उच्च पदाधिकारियों का व्यवहार सहयोगपूर्ण न होने से मानसिक हताशा पैदा हो सकती है. संतान के संबंध में समस्या आएंगी. विरोधियों के साथ वाद-विवाद में उतरना अच्छा नहीं है. आज आप अपने सभी कामों को एक तरफ रख कर सिर्फ मौज-मस्ती करेंगे. आज आप ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं. काम-काज से तनाव बढेगा. कोई नया काम या प्रोजेक्ट मिल सकता है.

कुंभ-: कुंभ राशिवाले आज निवेश शुभ रहेगा. घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की जरूरत है. आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ाने हेतु आप प्रयासरत रहेंगे. मन में शांति होगी. आपके आसपास के कुछ लोग तनाव से बाहर आने में आपकी मदद कर सकते हैं. इस समय आपको कुछ अवरोधों का सामना करना पड़ सकता है. दाम्पत्य जीवन सामान्यत ठीक रहेगा. नवीन रोजगार प्राप्ति में सहायता मिलेगी. आपके लिए दिन अच्छा रहेगा. आपका धनार्जन होगा. घर के रिश्तों में तनाव पैदा हो सकता है. झुंझलाहट से बचने के लिए शांतचित्त रहें.

मीन-: मीन राशिवाले आज का दिन पैतृक संपत्ति में विवाद होगा. आप जिस प्रतियोगिता में भी कदम रखेंगे, आपका प्रतिस्पर्धी स्वभाव आपको जीत दिलाने में सहयोग देगा. अगर आप कुछ गड़बड़ करते हैं तो कार्यक्षमता में कमी आ सकती हैं. व्यावसायिक यात्राएं अधिक होंगी. आज आप अपनी अभी तक की सभी सफलताओं के बारे में सोचेंगे. आज आप जो किताब पढ़ेंगे उससे आपको ज्ञान मिलेगा. आज आप अपने रोमांस भरे जीवन में कुछ पाने की आशा कर सकते हैं.

Exit mobile version