राशिफल 20-02-2021: जानिए शनिवार को क्या कहते है आप के सितारे

मेष-: कार्य के प्रति लापरवाही हानिकारक होगी. धैर्य, संयम रखकर काम करें. निजी जीवन में निर्णय लेनेमें विलंभ न करें.

वृषभ-: अपने मन मर्जी तरीके कार्य न करें. दोस्तों के साथ मौज मस्ती में समय बीतेगा. व्यवसाय में काम का बोझ बढ़ेगा. शत्रु आपके कार्यो में विघ्न डाल सकते हें.

मिथुन-: कार्य की व्यस्तता के कारण थकान महसूस करेंगे. अपनों से मन मुटाव होने की स्थिति बनेगी. परिवार में खुशी का माहौल रहेगा.

कर्क-: आप की मेहनत और ईमानदारी के बलबूते पर नौकरी में इच्छित पदोन्नति की संभावना है. आर्थिक निवेश एवं बचत में वृद्धि होगी.

सिंह-: समय पर संभल जाएं और परिवार की समस्या को अनदेखा न करें. व्यापार में प्रतिकूलता रह सकती है. व्यसनों को अपने ऊपर हावी न होने दें.

कन्या-: कामकाज में सुधार होगा. वरिष्ठ अधिकारियों से संबंध मधुर होंगे. मौज मस्ती में समय बीतेगा. दिन शुभ है. कामना पूरी होगी.सद्भावनाएं जागृत होंगी.

तुला-: जीवनसाथी की भावनाओं का अपमान न करें. कानूनी विवाद पक्ष में हल होंगे. व्यापार, नौकरी में वृद्धि के लिए कार्यस्थल पर वास्तु अनुरूप बदलाव कराएं.

वृश्चिक-: आज व्यवसायिक नए अनुबंध होंगे. धर्म में आस्था बढेगी.महत्व के कार्य सिद्ध होंगे. व्यर्थ के आडंबरों से दूर रहें. कुछ नवीन योजनाएं बनेंगी.

धनु-: अनजाने में हुई गलती से नुकसान सम्भव है. नौकरी में स्थानांतरण व पदोन्नति के योग बन रहे हैं. सोच-समझकर कार्य करके स्थिति सुदृढ़ बनाएं.

मकर-: परिवारिक विवादों के कारण तनाव बढेगा. पारिवारिक व सामाजिक कार्यों में सुयश की प्राप्ति होगी. व्यापार में जीवनसाथी से सहयोग व समर्थन मिलेगा.

कुम्भ-: कारोबार में आपके द्वारा लिए गए निर्णय सही साबित होंगे. कार्यसिद्धि होने से साहस, पराक्रम बढ़ेगा. व्यापार, व्यवसाय में लाभदायक सौदे होंगे.

मीन-: परिवार में उत्साह और उमंग का वातावरण रहेगा. आय से अधिक व्यय नहीं करें. परिवार में कोई शुभ कार्य की योजना बनेगी.माता पिता की आज्ञा का पालन करें, सफल होंगे.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles