Home ताजा हलचल जन्मदिन विशेष: इस बार अटल जी के जन्मदिवस पर पीएम मोदी को...

जन्मदिन विशेष: इस बार अटल जी के जन्मदिवस पर पीएम मोदी को कितना मिलेगा आशीर्वाद !

0

आज 25 दिसंबर है. वैसे तो यह तारीख अपने आप में इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज है. जब-जब यह दिन आता है तब राजनीति के ‘युगपुरुष’ की याद भी आती है. जी हां हम बात कर रहे हैं अटल बिहारी वाजपेयी की. आज देश और विदेश के सबसे लोकप्रिय नेताओं में शुमार रहे पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है.

अटल जी का जन्म दिवस आज भी पूरे देश में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है. ‘पूर्व पीएम वाजपेयी ऐसेे नेता थे जो सभी राजनीतिक पार्टियों में लोकप्रिय रहे’. इस दिन भाजपा का छोटे से बड़ा कार्यकर्ता अटल जी के जन्मदिन पर उनके आदर्शोंं और विचारधाराओं को जरूर याद करता है.

यही नहीं राजनीति में अटल जी के उसूल और आदर्श भी याद किए जाते हैं. लेकिन ‘आज भाजपा सरकार अपने लोकप्रिय नेता अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर किसानों की नाराजगी को कम करने का प्रयास करने में लगी हुई है.

कृषि कानूनों के विरोध में एक महीने से मोदी सरकार देशभर के किसानों की नाराजगी झेल रही है. लेकिन पीएम मोदी पूर्व पीएम अटल बिहारी के जन्मदिवस पर सब कुछ ठीक होने की उम्मीद लगाए बैठे हैं’. कृषि कानूनों पर जारी आंदोलन के बीच पीएम मोदी ने आज किसानों को भारी-भरकम सौगात दी. कृषि सम्मान निधि योजना के तहत 9 करोड़ किसानों को किस्त सौंपी.

इस दौरान पीएम ने एक साथ 18 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर भी किया. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी देश के अलग-अलग हिस्सों में किसान चौपाल का आयोजन भी जारी है. बीजेपी ने इसको लेकर खास तैयारी की है.

राजनाथ सिंह, अमित शाह, निर्मला सीतारमण जैसे सभी केंद्रीय मंत्री देश के अलग-अलग हिस्सों में मौजूद हैं. ‘इस मौके पर पीएम ने किसानों के मन को भांपने की कोशिश भी की’.

पूर्व पीएम और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के ‘सदैव अटल स्मारक’ पहुंच कर श्रद्धांजलि दी। बता दें कि भारत सरकार और भारतीय जनता पार्टी देश के अनेक हिस्सों में इस कार्यक्रम को मना रही है. उससे पहले आज सुबह पीएम मोदी ने पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को उनके 96वें जन्‍मदिवस पर श्रद्धांजलि दी.

देश के विकास के लिए पीएम मोदी ने अटल जी के योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि एक सशक्त और समृद्ध भारत के निर्माण के लिए उनके प्रयासों को सदैव स्मरण किया जाएगा। ‘अब देखना होगा भाजपा सरकार के किसानों को दिए गए भारी भरकम तोहफे के बाद पीएम नरेंद्र मोदी से किसानों कि नाराजगी कितनी दूर होगी ?

अटल जी के जन्मदिवस पर पीएम मोदी को कितना आशीर्वाद मिलेगा’ ? यहां हम आपको बता देंं कि आज भाजपा सरकार ने दिल्ली में नाराज बैठे हजारों किसानों को बातचीत के लिए भी आमंत्रित किया है.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version