Home ताजा हलचल एक हफ्ते में दूसरी बार बढ़े सीएनजी के दाम, चेक करिए आज...

एक हफ्ते में दूसरी बार बढ़े सीएनजी के दाम, चेक करिए आज की कीमत

0
सांकेतिक फोटो

आज शनिवार 21 मई को फिर से सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी गई. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ( आईजीएल) ने आज दिल्ली में सीएनजी के दाम 2 रुपए प्रति किलो बढ़ा दिए हैं.

अब दिल्ली में सीएनजी का रेट 75.61 रुपए किलो हो पहुंच गया है. नोएडा , ग्रेटर नोएडा और गजियाबाद में सीएनजी की कीमत बढ़कर 78.17 रुपए प्रति किलो हो गई, जबकि गुरुग्राम में इसकी कीमत 83.94 रुपए प्रति किलो पहुंच गई है.

बीते 6 दिनों में लगातार दूसरी बार सीएनजी की कीमतों में यह बढ़ोतरी की गई है. इससे पहले 15 मई को सीएनजी के 2 रुपये दाम बढ़ाए गए थे. आज शनिवार को पेट्रोल-डीजल के रेट को स्थिर हैं लेकिन सीएनजी के दाम बढ़ गए.

इस फील्ड से जुड़े लोगों का कहना है कि सीएनजी की कीमतें और बढ़ सकती हैं. भारत पिछले कई सालों से कतर, मस्‍कट और अरब देशों से गैस खरीद रहा है. अभी तक उसे 20 डॉलर प्रति सिलेंडर के हिसाब से गैस मिलती थी. रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद उपजे संकट की वजह से यूरोपीय देशों में गैस की कीमत बढ़कर 40 डॉलर के आस-पास पहुंच गई है. अब भारत को भी इसी कीमत पर गैस मिल रहा है. ऐसे में कंपनियों पर भी लागत का बोझ बढ़ गया है. अगर कीमतों में जल्‍द गिरावट नहीं आई तो देश में सीएनजी के दाम 80 रुपये से ऊपर चले जाएंगे.

सीएनजी आम लोगों के लिए एक सस्ता ईंधन विकल्प था. इसकी इस्तेमाल भी तेजी से बढ़ रहा है. सीएनजी गाड़िया महंगी होने के बावजूद लोग खरीदते हैं. लेकिन अब ये विकल्प भी लगातार महंगा हो रहा है.

पेट्रोल-डीजल को पहले से ही 100 रुपए के पार चल रहा है. अब सीएजी भी 80 रुपए पार करने की लाइन में लग गई है. सीएजी महंगी होने से दिल्ली जैसे शहरों में ऑटो वालों के लिए भी समस्याएं बढ़ रही हैं.

गैस प्राइस के साथ-साथ क्रूड ऑयल भी लगातार महंगा चल रहा है. क्रूड ऑयल की कीमते लगातार 110 डॉलर प्रति बैरल के पार बनी हुई हैं. आज शनिवार को क्रूड ऑयल 112 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर ट्रेड कर रहा है. ऐसे में पेट्रोल-डीजल के दाम भी बढ़ने का दबाव बना हुआ है.



NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version