Home उत्‍तराखंड उतराखंड:आईएमए ने सीएम धामी को पत्र लिख कर की कांवड़ यात्रा...

उतराखंड:आईएमए ने सीएम धामी को पत्र लिख कर की कांवड़ यात्रा टालने की मांग

0
पुष्कर सिंह धामी

देहरादून| हर साल सावन के पावन महीने में होने वाले कांवड़ यात्रा पर इस बार घमासान मचा हुआ है. हालांकि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ यात्रा पर पहले से ही रोक लगा रखी है और यह फिलहाल जारी है. जबकि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने अधिकारियों को पूरे कोविड प्रोटोकोल के साथ कावड़ यात्रा संपन्न करवाने के निर्देश दे चुके हैं. इस बीच इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने कांवड़ यात्रा टालने की मांग की है. इस बाबत आईएमए ने उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी को चिट्ठी लिखी है.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने उत्तराखंड ने सीएम पुष्कर धामी से कहा है कि पहले की गलतियों को देखते हुए कांवड़ यात्रा को इजाजत न दें. जबकि कोविड की तीसरी लहर का खतरा भी मंडरा रहा है.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ यात्रा पर पहले ही रोक लगा रखी है और यह फिलहाल जारी है. इसके अलावा उन्‍होंने कहा था कि प्रदेश की जनता के हित में आवश्यकता पड़ने पर सरकार पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी बात करेगी और इस संबंध में कोई अंतिम फैसला लेगी. वहीं, सीएम ने कहा था कि कोरोना काल में लोगों का जीवन बचाना राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

यह पूरी तरह आस्था से जुड़ा मामला है, लेकिन लोगों का जीवन भी खतरे में नहीं डाला जा सकता. कांवड़ यात्रा के कारण कोविड 19 से एक भी जान जाती है, तो यह भगवान को भी अच्छा नहीं लगेगा.

उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो हम उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश, दिल्ली और हिमाचल प्रदेश से बातचीत के बाद ही इस बारे में अंतिम निर्णय करेंगे, क्योंकि, ज्यादातर श्रद्धालु इन्हीं राज्यों से आते हैं.

हालांकि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पूरे कोविड प्रोटोकोल के साथ कावड़ यात्रा संपन्न करवाने के निर्देश दे चुके हैं. इसके साथ ही सीएम योगी ने सभी शिव मंदिरों, शिवालयों, देव मंदिरों और यात्रा मार्गो की साफ सफाई को लेकर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं.

मंदिर परिसरों में सफाई के साथ-साथ प्रकाश का भी पूरा इंतजाम करने के निर्देश दिए गए है ताकि कांवड़ियों को जलाभिषेक करने में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. सीएम योगी ने कहा कि कांवड़ियों को कोई दिक्कत ना हो इसका खास ख्याल रखा जाए. सड़कों पर झूलते हुए बिजली के तार ना मिलें, ताकि किसी भी तरीके का कोई हादसा न हो.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version