Home कुमाऊं अल्‍मोड़ा 24 घंटे में उत्तराखंड में मिले 1003 कोरोना संक्रमित, 2778 हुए स्वस्थ

24 घंटे में उत्तराखंड में मिले 1003 कोरोना संक्रमित, 2778 हुए स्वस्थ

0
सांकेतिक फोटो

बुधवार को उत्तराखंड में 1003 कोरोना संक्रमित मिले और 30 मरीजों की मौत हुई है. बीते 24 घंटे में 2778 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. बुधवार को सबसे अधिक पांच मरीजों की मौत हिमालयन हॉस्पिटल में हुई है. इसके अलावा अन्य अस्पतालों में भी मरीजों की मौत हुई है.

हालांकि अभी भी सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि प्रदेश में 25366 एक्टिव केस है. आज की स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट की बात करें तो देहरादून में 261, चंपावत में 04, चमोली में 58, बागेश्वर में 09, अल्मोड़ा में 54, हरिद्वार में 171, नैनीताल में 119, पौड़ी गढ़वाल में 57, पिथौरागढ़ में 126, रुद्रप्रयाग में 48 टिहरी गढ़वाल में 79, उधम सिंह नगर में 44 और उत्तरकाशी में 18 मरीज पॉजिटिव मिले.

राज्य में कुल मरने वालों की संख्या 6535 हो गई है. जबकि राज्य में कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 31 हजार हो गई है. अभी तक दो लाख 93 हजार मरीज ठीक हो गए हैं.

उत्तराखंड में कोरोनावायरस के 331478 मामले
अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 11225
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 5447
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 11667
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 7219
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 108978
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 49813
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 37967
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 17153
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस – 9357
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 8369
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 15328
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 36985
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 11970

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version