समर्थकों की सुनी बात: राहुल गांधी ने कहा, कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बनने के लिए करेंगे ‘विचार’

आज दिल्ली में आयोजित हुई कांग्रेस वर्किंग कमेटी में केरल के वायनाड सांसद राहुल गांधी ने पार्टी के भीतर अपने समर्थकों की बात सुन ली.

काफी समय से कांग्रेस के नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, रणदीप सिंह सुरजेवाला और नवजोत सिंह सिद्धू समेत तमाम नेता और कार्यकर्ता राहुल गांधी को पार्टी की कमान संभालने के लिए आवाज उठाए हुए थे. लेकिन हर बार राहुल की ओर से इसे टाल दिया जाता था.

लेकिन राहुल ने दिल्ली में आयोजित सीडब्ल्यूसी की बैठक में जो संकेत दिए हैं उससे उनके समर्थकों में जरूर खुशी की लहर दौड़ गई है. बता दें कि ‘कांग्रेस वर्किंग कमेटी में मौजूद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व करना चाहिए.

गहलोत के अलावा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी ने कहा कि सभी चाहते हैं कि राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए’. हालांकि यह उन पर निर्भर करता है कि वे क्या निर्णय लेते हैं.

उन्होंने कहा कि राहुल को कांग्रेस का नेतृत्व करना चाहिए और बैठक में मौजूद सभी लोग इस बात का समर्थन करते हैं. ‘दोनों नेताओं की बात सुनने के बाद राहुल ने कहा कि वे दोबारा पार्टी अध्यक्ष बनने पर विचार करेंगे’. राहुल गांधी ने बैठक में यह भी कहा कि उन्हें पार्टी नेताओं से विचारधारा के स्तर पर स्पष्टता की जरूरत है, कुछ नेताओं ने कहा कि चुनाव तक उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाए.

बता दें कि पार्टी ने 22 जनवरी को सीडब्ल्यूसी की अपनी बैठक में यह फैसला किया था कि कांग्रेस में जून 2021 तक निर्वाचित अध्यक्ष होगा, लेकिन कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के चलते 10 मई की सीडब्ल्यूसी बैठक में इसे टाल दिया गया था. सीडब्ल्यूसी की बैठक ऐसे समय हुई जब सुष्मिता देव, जितिन प्रसाद, लुईजिन्हो फालेरियो और कई अन्य नेता पिछले कुछ महीनों में कांग्रेस छोड़कर दूसरे दलों में शामिल हुए हैं.

गौरतलब है कि साल 2019 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी हार के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था वह चुनाव उनके ही नेतृत्व में लड़ा गया था, जिसके पार्टी के अनुरूप नतीजे नहीं आए थे. राहुल गांधी दिसंबर, 2017 से साल 2019 तक पार्टी के अध्यक्ष थे. उनसे पहले यह जिम्मेदारी सोनिया गांधी ने संभाली थी और फिर बाद में राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद सोनिया गांधी को पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.

लेकिन कांग्रेस में नाराज नेताओं का एक धड़ा ऐसा भी है जो नहीं चाहता राहुल गांधी पार्टी की कमान संभाले. इसी को लेकर आज सीडब्ल्यूसी की बैठक में ‘सोनिया गांधी ने नाराज ‘जी 23′ नेताओं को करारा जवाब देते हुए कहा कि मैं ही फुलटाइम अध्यक्ष हूं और पार्टी में सक्रिय हूं’.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

Related Articles

Latest Articles

स्वाति मालीवाल मामला: आप ने जारी किया ‘स्वाति का सच’ वीडियो, स्वाति मालीवाल दी...

0
शुक्रवार (17 मई) को आम आदमी पार्टी ने अपनी ही सांसद स्वाति मालीवाल के बारे में "स्वाति का सच" नाम से एक वीडियो जारी...

दिल्ली: स्वाति मालीवाल मामले पर BJP का लगातार प्रदर्शन, कोर्ट पहुंचीं AAP सांसद

0
आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी के मामले में नई घटनाएँ सामने आ रही हैं। भाजपा ने इस मुद्दे को...

सीएम धामी ने चारधाम को लेकर अहम बैठक, फिर ग्राउंड जीरो पर यमुनोत्री में...

0
शुक्रवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं की समीक्षा की और संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों से फीडबैक लिया।...

चारधाम यात्रा: अब गंगोत्री-यमुनोत्री धाम में एक दिन में ठहर सकते चार हजार श्रद्धालु

0
गंगोत्री धाम में ठहरने के लिए लगभग 50-60 छोटे-बड़े होटल हैं, साथ ही गढ़वाल मंडल विकास निगम का गेस्ट हाउस भी उपलब्ध है। इसके...

दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया हिमांशू भाऊ गैंग का शूटर

0
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने हिमांशु भाऊ गैंग के एक शूटर को एनकाउंटर में मार गिराया. स्पेशल सेल को गुरुवार को सूचना मिली...

बिहार: पटना के स्कूल में शव मिलने से बवाल, आक्रोशित लोगों स्कूल में लगाई...

0
बिहार की राजधानी पटना में एक स्कूल में मासूम बच्चे का शव मिलने के बाद से खूब विवाद देखने को मिल रहा है. दरअसल...

उत्तराखंड में 39 के पार पहुंचा पारा, आज देहरादून समेत सात जिलों में बारिश...

0
उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को देहरादून का अधिकतम तापमान चार डिग्री बढ़कर 39 डिग्री...

राशिफल 17-05-2024: आज इन राशियों का चमकेगा भाग्य, पढ़ें मेष से मीन तक का...

0
मेष-: आत्मसंयत रहें. क्रोध से बचें. मन में आलस्य के भाव सकते हैं. जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. नौकरी में कार्यक्षेत्र में परिवर्तन...

17 मई 2024 पंचांग: जानें आज का शुभ मुहूर्त, कैलेंडर-व्रत और त्यौहार

0
आपके लिए आज का दिन शुभ हो. अगर आज के दिन यानी 17 मई 2024 को कार लेनी हो, स्कूटर लेनी हो, दुकान का...

IPL 2024 SRH vs GT : बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच, हैदराबाद...

0
सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस का मैच भी बारिश की वजह से रद्द हो गया है. बता दें कि हैदराबाद में लगातार बारिश हो...