उत्तराखंड में भारी बारिश के अलर्ट के मद्देनजर सीएम धामी ने आपदा प्रबंधन की समीक्षा की

देहरादून| प्रदेश में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में सभी जिलाधिकारियों और आपदा प्रबंधन से जुड़े विभागों और एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ प्रदेश की स्थिति की जानकारी ली.

सीएम ने जिलाधिकारियों से उनकी तैयारियों, बारिश की स्थिति आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली. सीएम ने प्रदेश के सभी स्कूलों में 18 अक्टूबर को अवकाश रखने के निर्देश दिये. बहुत से जिलों में अवकाश कर भी दिया गया है. जिन जिलों में नहीं किया गया है, वे भी एहतियातन सोमवार को स्कूलों में अवकाश घोषित कर दें.

सीएम ने कहा कि इस समय बड़ी संख्या में पर्यटक और तीर्थयात्री प्रदेश में आए हुए हैं. जरूरी होने पर उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ठहराते हुए उनके रहने और भोजन आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. इसमें किसी तरह की लापरवाही न हो. पर्यटक और तीर्थयात्री यहाँ से अच्छा संदेश लेकर जाएं.

सीएम ने कहा कि राज्य, जिलों और तहसील स्तरों पर कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित हों. जिलों से इन दो दिन, हर घंटे रिपोर्ट भेजी जाए. कोई घटना होने पर उसकी सूचना तुरंत दी जाए. रेस्पोंस टाइम कम से कम होना चाहिए.

सीएम ने कहा कि नदियों के जलस्तर पर लगातार नजर रखी जाए. आईटीबीपी, सीडब्ल्यूसी, बीआरओ, एसडीआरएफ, राजस्व, पुलिस आदि आपसी समन्वय से काम करें. ट्रेकर्स के बारे में पूरी सूचना रखी जाए और उनसे सम्पर्क रखें. लैंडस्लाइड जोन पर विशेष ध्यान रखा जाए. रास्ते बंद होने पर तुरंत खोलने की व्यवस्था हो.

सीएम ने कहा कि यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि भूस्खलन आदि स्थिति में लोग कहीं फंसे नहीं. वे सुरक्षित स्थानों पर ठहरें. आपदा बचाव और राहत संबंधी उपकरण सुचारू स्थिति में हों. सीएम ने कहा कि भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए पूरी सावधानी बरतनी है. यात्रियों और पर्यटकों से भी सावधानी रखने की अपील की जाए, परंतु किसी तरह के पैनिक की भी जरूरत नहीं है. जिलाधिकारी, एसएसपी स्वयं मॉनिटरिंग करें.

बैठक में सभी जिलाधिकारियों से पूरी जानकारी ली गयी. बताया गया कि सभी जगह स्थिति अभी सामान्य है. एहतियातन चारधाम यात्रियों को सुरक्षित रूकाया गया है. रुकने, खाने की पर्याप्त व्यवस्था है. बैठक में आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ धन सिंह रावत, विधायक संजय गुप्ता, मुख्य सचिव डॉ एस एस संधु, प्रमुख सचिव आर के सुधांशु, सचिव एसए मुरूगेशन, आईजी वी मुरूगेशन, आईजी एसडीआरएफ पुष्पक ज्योति, एसीईओ आपदा प्रबंधन रिद्धिम अग्रवाल, सहित वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, बीआरओ, आईएमडी, आईटीबीपी, सीडब्ल्यूसी, उत्तराखण्ड सब एरिया, सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Latest Articles

उत्तराखंड में मौसम ने दिखाए अपने तेवर, 40 के पार पहुंचा तापमान, गर्म हवाओं...

0
उत्तराखंड में इस समय मौसम की तीखी मार जारी है। पहाड़ी और मैदानी दोनों क्षेत्रों में गर्म हवाओं का प्रकोप बढ़ गया है, विशेषकर...

उत्तरप्रदेश: CM योगी का मऊ में विपक्ष पर हमला, बोले- इंडी गठबंधन लागू करना...

0
सोमवार को लोकसभा क्षेत्र में मऊ जिले के घोसी एनडीए प्रत्याशी अरविंद राजभर के समर्थन में आयोजित जनसभा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित...

पापुआ न्यू गिनी में भूस्खलन ने मचाई तबाही, 2 हजार से ज्यादा लोगों की...

0
पापुआ न्यू गिनी में भूस्खलन के कारण 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका है. पहले यह संख्या 670 बताई गई थी,...

अगर आपने नहीं किया ये काम, तो 01 जून से गैस बंद हो...

0
देहरादून| अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराया है. तो इसे आप 31 मई तक किसी भी हाल में करवा लीजिए नहीं तो गैस...

मुख्यमंत्री धामी पहुंचे चारधाम यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने, बोले- सभी की सुरक्षा महत्वपूर्ण

0
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि यात्रा की शुरुआत ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप यहीं से होती...

ऋषिकेश की चीला शक्ति नहर में दो साल पहले डूबी कार को एसडीआरएफ ने...

0
ऋषिकेश में दो साल पहले, चीला शक्ति नहर में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ था, जिसमें एक पिता और उसका तीन साल...

पुणे पोर्शे कार मामले में पुलिस का बड़ा एक्शन, फॉरेंसिक विभाग के एचओडी...

0
महाराष्ट्र के पुणे के पोर्शे कार हिट एंड रन मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है. इस मामले में अब क्राइम ब्रांच ने...

अयोध्या रामलला के दर्शन मार्ग पर पिस्टल के साथ पकड़ा गया युवक, सुरक्षा एजेंसियां कर...

0
अयोध्या रामलला के दर्शन मार्ग पर पुलिस ने एक युवक को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। उसके साथ आए दो अन्य साथियों...

अरविंद केजरीवाल ने खटखटाया सुप्रीमकोर्ट का दरवाजा, अंतरिम जमानत को 7 दिन बढ़ाने की...

0
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाया खटखटाया है. दअसल अरविंद केजरीवाल इन दिनों अंतरिम...

उत्तराखंड: गर्मी ने 20 साल का रिकॉर्ड तोड़ा, 42 डिग्री से ज्यादा पहुंचा तापमान

0
उत्तराखंड के शहरी इलाकों में पड़ रही भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। नौतपा काल के दौरान तापमान 42.2 डिग्री...