Home खेल-खिलाड़ी India vs England- 2nd Test Day-3: इंग्लैंड की पारी 391 पर सिमटी,...

India vs England- 2nd Test Day-3: इंग्लैंड की पारी 391 पर सिमटी, ली 27 रनों की बढ़त

0

लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को इंग्लैंड की पहली पारी दिन के खेल की आखिरी गेंद पर खत्म हुयी. मोहम्मद शमी ने जेम्स एंडरसन को बोल्ड किया और इसी के साथ ही इंग्लैंड की पहली पारी 391 रन पर खत्म हुई. और इससे उसने पहली पारी 27 रन की बढ़त हासिल कर ली. भारतीय टीम पहली पारी में 364 रन बनाकर आउट हुई थी.

अगर इंग्लैंड यह 27 रन की छोटी बढ़त हासिल करने में सफल रहा, तो उसके लिए पूरी तरह जिम्मेदार रहे इंग्लिश कप्तान जो. रूट, जो पारी की शुरुआत करने के बाद एक छोर पर 180 रन बनाकर नाबाद रहे.

जो. रूट ने एक बार फिर से अपनी इस पारी से मानो मैच का मिजाज पूरी तरह से बदलते हुए और शानदार अंदाज में अपनी टीम को बहुत छोटे, लेकिन फायदे की स्थिति में ला दिया. और बड़ा फायदा इस लिहाज से है कि एक बार को कहा जा सकता है कि रूट की पारी ने मानो बहुत हद तक मैच का परिणाम ही बदल दिया.

भारत के लिए चार विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज जरूर निराश होंगे, क्योंकि वह पंजा नहीं जड़ सके, लेकिन इशांत ने तीन और खासकर लगातार दो गेंदों पर विकेट चटकाकर मैनेजमेंट को खुश किया होगा. शमी और बुमराह ने एक-एक विकेट लिया.

मेजबानों ने चाय के समय 5 विकेट पर 314 रन बनाए थे और इस स्टेज पर इंग्लैंड अभी भी भारत से 50 रन पीछे था. चायकाल के समय कप्तान जो. रूट 132 और मोइन अली 20 रन बनाकर क्रीज पर थे. इस सेशन में भारत दो ही विकेट ले सका.

एक विकेट इशांत, तो दूसरा सिराज के हिस्से में आया, लेकिन यह सत्र एक तरह से जो. रूट के नाम रहा, जिन्होंने सीरीज का लगातार दूसरा और कुल 22वां शतक जड़कर भारतीय कप्तान विराट कोहली के प्लान को झटका दिया.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version