Home क्रिकेट SA Vs Ind 2nd Test: पहले दिन का खेल खत्म, दक्षिण अफ्रीका...

SA Vs Ind 2nd Test: पहले दिन का खेल खत्म, दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 35/1

0

जोहान्सबर्ग|…..सोमवार से टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शुरू हो गया है. दोनों टीमें जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में आमने-सामने हैं. टीम इंडिया की कमान केएल राहुल के पास है जबकि दक्षिण अफ्रीका की बागडोर डील एल्गर ने संभाल रखी है.

टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया की पहली पारी 63.1 ओवर में 202 रनों पर सिमट गई.

जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर दक्षिण अफ्रीका ने 18 ओवर में एक विकेट के नुकसान 35 रन बना लिए है. खेल समाप्ति के समय डीन एल्गर 11* और कीगन पीटरसन 14* रन बनाकर क्रीज पर है. दक्षिण अफ्रीका का एकमात्र विकेट शमी को मिला. दक्षिण अफ्रीका टीम इंडिया की पहली पारी के आधार पर 167 रन पीछे और उसके नौ विकेट शेष है.

दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी. भारत की परिचित मध्य-क्रम समस्या का मतलब था कि उन्हें खुद को आगे बढ़ाने के लिए निचले क्रम के रनों पर निर्भर रहना पड़ा.

टीम इंडिया की तरफ से कार्यवाहक कप्तान लोकेश राहुल ने सर्वाधिक 50 रन बनाए जबकि रविचंद्रन अश्विन ने 46 रन की पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका की ओर से मार्को जेन्सन ने चार जबकि डुआने ओलीवियर और कागिसो रबाडा ने तीन-तीन विकेट चटकाए.

नियमित कप्तान विराट कोहली पीठ में खिंचाव के कारण इस मैच में नहीं खले रहे हैं. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. मेहमान टीम इंडिया पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना चुकी है.

टीम इंडिया ने सेंचरियन में खेले गए मुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया था और मेजबान टीम को 113 रन से धूल चटाई थी. टीम इंडिया को अब दूसरे मुकाबले में भी अपने खिलाड़ियों से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी. वहीं, दक्षिण अफ्रीका वापसी करने की फिराक में होगी.

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ है. विराट कोहली के चोटिल होने के चलते हनुमा विहारी को टीम में शामिल किया गया है. वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने दो बदलाव किए हैं.

मेजबान टीम ने क्विंटन डिकॉक के स्थान पर काइल वेरेन और वियान मुल्डर की जगह डुआने ओलिवर को मौका दिया है. मालूम हो कि डिकॉक ने पहले टेस्ट में हार के बाद टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था.

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्‍वर पुजारा, हनुमा विहारी, अजिंक्‍य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी और मोहम्‍मद सिराज.

डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, तेम्बा बावुमा, रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, कीगन पीटरसन, काइल वेरेन (विकेटकीपर), डुआने ओलिवर, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, मार्को जेनसेन, लुंगी एनगिडी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version