Home क्रिकेट Ind Vs SL 2 Test: पहले दिन टीम इंडिया का दबदबा, श्रीलंका...

Ind Vs SL 2 Test: पहले दिन टीम इंडिया का दबदबा, श्रीलंका का स्कोर 86/6

0

टीम इंडिया और श्रीलंका की बीचे दो टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट में पारी और 222 रन के अंतर से मात दी थी.

दिन का खेल खत्म होने पर श्रीलंका की पहली पारी में 6 विकेट पर 86 रन रन बनाकर जूझ रही थी. निरोशन डिकवेला 13 रन बनाकर और लसिथ एम्बुलडेनिया बिना खाता खोले नाबाद थे. टीम इंडिया के लिए बुमराह ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन, शमी ने दो और अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रोहित ब्रिगेड की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन श्रेयस अय्यर की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर मेजबान टीम लड़खड़ाने से बच गई. टीम इंडिया के लिए अय्यर ने सर्वाधिक (92) रन बनाए.

उन्होंने 98 गेंदों की अपनी पारी में 10 चौकों और 4 छक्के ठोके. उनके अलावा ऋषभ पंत (39), हनुमा विहारी (31), विराट कोहली (23), रोहित शर्मा (15), रविचंद्रन अश्विन (13), अक्षर पटेल (9), मोहम्मद शमी (5), रवींद्र जडेजा और मयंक अग्रवाल ने 4-4 रन का योगदान दिया. मयंक रन आउट होकर पवेलियन लौटे.

वहीं, श्रीलंका की तरफ से लसिथ एम्बुलडेनिया और प्रवीण जयविक्रमा ने तीन-तीन जबकि धनंजया डी सिल्वा ने दो और सुरंगा लकमल ने एक विकेट चटकाया.

सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना रखी है. भारतीय टीम टी-20 सीरीज में श्रीलंका के बाद टेस्ट सीरीज में भी लंका का सूपड़ा साफ करना चाहेगी.

टीम इंडिया: रोहित शर्मा(कप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह(उपकप्तान), मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल.

श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), सुरंगा लकमल, लसिथ एम्बुलडेनिया, विश्व फर्नांडो, प्रवीण जयविक्रमा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version