Home ताजा हलचल Covid19: देश में 1 करोड़ के पार पहुंचे कोरोना के मामले, 1.45...

Covid19: देश में 1 करोड़ के पार पहुंचे कोरोना के मामले, 1.45 लाख लोगों ने गंवाई जान

0
सांकेतिक फोटो

नईदिल्‍ली| देश में कोरोना वायरस संक्रमण के आंकड़े 1 करोड़ के पार हो गए हैं, जबकि इस घातक संक्रमण से अब तक 1.45 लाख से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 25,152 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 347 लोगों की मौत हुई है. नए केस सामने आने के बाद देश में अबतक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 1 करोड़ 4 हजार 599 हो गई है.

देश में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने वाले मरीजों की संख्‍या हालांकि लगातार बढ़ रही है और रिकवरी रेट बढ़कर 95.40 फीसदी हो गई है, लेकिन इस महामारी को लेकर चिंतामुक्‍त होने जैसे हालात अभी नहीं हैं और आंकड़े अब भी डरा रहे हैं. देश में रिकवर और एक्टिव केसों की कुल संख्या क्रमशः 95,50,712 और 3,08,751 है

देश में कोरोना के कहर के बीच केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से जो आंकड़े जारी किए गए हैं, उसके अनुसार देश में अब तक 95.37 लाख लोग इस घातक संक्रमण से उबर चुके हैं.

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस में भी कमी आई है और पिछले लगातार 13 दिनों से यह संख्‍या चार लाख से कम बनी हुई है. फिलहाल देश में कोविड-19 के लगभग 3.14 लाख एक्टिव केस हैं, जो कुल मामलों का 3.14 प्रतिशत है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने अभी कुछ दिनों पहले ही बताया था कि देश में इस वक्‍त संक्रमण के जो एक्टिव मामले हैं, उनमें से 56 फीसदी अकेले पांच राज्‍यों से हैं, जिनमें महाराष्‍ट्र (21.62 फीसदी) सबसे ऊपर है. इसके बाद केरल (17.01 प्रतिशत), पश्चिम बंगाल (6.29 फीसदी), छत्‍तीसगढ़ (5.58 फीसदी) और यूपी (5.57 प्रतिशत) हैं. देश में संक्रमण के मामले 7 अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और 5 सितंबर को 40 लाख के पार हो गए थे.

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार दर्ज किए गए थे. ICMC के आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक लगभग 1.89 करोड़ नमूनों की जांच की जा चुकी है. कोविड के हालात पर चिंता जताते हुए शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हालात ‘विश्‍व युद्ध’ जैसे हैं, क्‍योंकि दुनिया में हर शख्‍स इससे किसी न किसी रूप में प्रभावित है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version