Home ताजा हलचल समझौते के बावजूद भारत-चीन के बीच नहीं दिख रही नरमी, लड़ाई के...

समझौते के बावजूद भारत-चीन के बीच नहीं दिख रही नरमी, लड़ाई के तरफ बढ़ रहे हैं दोनों देश

0
सांकेतिक फोटो

भारत और चीन के बीच तनावपूर्ण और खूनी सीमा संघर्ष को चार महीने बीत गए हैं. अब भारत और चीन ने गतिरोध को दूर करने के लिए सुरक्षा बलों को पीछे हटने और तनाव को कम करने के लिए पांच सूत्रीय समझौते पर सहमति जताई है. लेकिन एलएसी पर जैसे हालात हैं, उसके हिसाब से नरमी के संकेत दोनों ही ओर से मिलते नहीं दिख रहे हैं.

चीन एक तरफ बात कर रहा है, लेकिन उसने एलएसी पर सैनिकों की संख्या बढ़ाना भी शुरू कर दिया है. यह भारत और चीन के बीच समझौते का उल्लंघन है. जमीनी स्‍तर पर देखा जाए तो चीन की सेना अधिक सैनिकों को एकत्र कर रही है.

ताजा रिपोर्ट के अनुसार, अब पैंगोंग झील के उत्तर की ओर फिंगर-3 क्षेत्र के पास पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के सैनिकों को एकत्र करने की जानकारी मिली है. भारत के दक्षिण की ओर से कुछ सामरिक ऊंचाइयों पर पहुंचने के बाद, चीनी सेना उत्तर दिशा में भी ऐसा ही कुछ करने की कोशिश कर रही है.

एलएसी पर स्थिति काफी गंभीर है. हालांकि दोनों देशों के नेतृत्व नहीं चाहते कि युद्ध जैसी स्थिति बने. जाहिर है कि न तो पक्ष डी-एस्कलेशन की दिशा में पहला कदम उठाने में सक्षम हैं.

साथ ही, चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के लिए यह समय काफी जटिल है. अगले महीने, चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (CCP) एक प्रमुख सम्मेलन आयोजित करने वाली है.

यहां शी सीसीपी की स्थापना के शताब्दी वर्ष के समारोह की घोषणा करेंगे. जहां शी चाहेंगे कि पार्टी के दिग्‍गजों में केवल माओ को अगले नेता के तौर पर देखा जाए. और वह इस समारोह के माध्‍यम से बताने की कोशिश करेंगे कि सीसीपी सबसे मजबूत है और चीन सबसे मजबूत स्थिति में है. इसलिए, समय को देखते हुए शी को रियायतें देने के रूप में देखा जा सकता है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version