बांग्लादेश की मदद के लिए सामने आया भारत, विमान हादसे के घायलों के इलाज के लिए भेजी डॉक्टर और नर्सों की एक टीम

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार (21 जुलाई, 2025) को हुए विमान हादसे के घायलों के इलाज के लिए भारत सरकार डॉक्टर और नर्सों की एक टीम भेज रही है. जो घायल लोगों का उचित उपचार सके, जिससे वे जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं.

बता दें कि बांग्लादेशी वायुसेना के एक ट्रेनर फाइटर जेट सोमवार को ढाका के एक स्कूल की इमारत पर क्रैश हो गया. इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए. मरने और घायल होने वालों में बड़ी संख्या में बच्चों की है. क्योंकि फायटर जेट स्कूल की इमारत के ऊपर क्रैश हुआ था. इस मुसीबत की घटी में भारत ने बांग्लादेश की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है.

भारत के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. विदेश मंत्रालय ने बताया कि, “जरूरी चिकित्सा सहायता के साथ-साथ बर्न-स्पेशलिस्ट डॉक्टरों और नर्सों की एक टीम पीड़ितों के इलाज के लिए जल्द बांग्लादेश की राजधानी ढाका जाएगी. टीम में शामिल बर्न-स्पेशलिस्ट डॉक्टर आग से झुलसे लोगों का इलाज करने के विशेषज्ञ हैं. इस दौरान डॉक्टरों की टीम मरीजों की स्थिति का आकलन करेगी साथ ही उन्हें जरूरत के मुताबिक आगे के इलाज के लिए भारत भेजेगी और विशेष देखभाल की सिफारिश करेगी.” बताया जा रहा है कि बांग्लादेश की मदद के लिए ढाका जाने वाली टीम में दिल्ली के दो डॉक्टर शामिल हैं. इनमें से एक डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल तो दूसरे सफदरजंग अस्पताल के हैं.

बता दें कि सोमवार यानी 21 जुलाई को बांग्लादेशी वायुसेना का एक ट्रेनर फाइटर जेट राजधानी ढाका के माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज की इमारत से टकरा गया. उसके बाद विमान क्रैश होकर इमारत के ऊपर गिर गया. इस हादसे अब तक 31 लोगों के मारे जाने की खबर है. मरने वालों में 25 बच्चे शामिल हैं. वहीं 150 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इनमें ज्यादातर स्कूली बच्चे शामिल हैं.

बांग्लादेश में हुए विमान हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक जताया. साथ ही बांग्लादेश की हर संभव मदद करने की भी बात की. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “ढाका में हुए एक दुखद विमान हादसे में हुई जान-माल की हानि और कई युवा छात्र की मौत से हम अत्यंत स्तब्ध और दुखी हैं. हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.भारत बांग्लादेश के साथ एकजुटता में खड़ा है और हर संभव मदद और और सहयोग के लिए तत्पर है.”

मुख्य समाचार

गुजरात एटीएस को मिली बड़ी सफलता, अलकायदा के चार आतंकियों को किया गिरफ्तार

गुजरात की एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) को बड़ी सफलता...

Topics

More

    Related Articles