Home ताजा हलचल देश में 24 घंटे में मिले कोरोना 76472 नए मरीज, 1021 मौतें-कुल...

देश में 24 घंटे में मिले कोरोना 76472 नए मरीज, 1021 मौतें-कुल केस 34.63 लाख

0
कोरोना वायरस

देश में कोरोना वायरस मरीजों का आंकड़ा बढ़कर अब 34 लाख 63 हजार 973 हो गया है. लगातार तीसरा दिन है, जब 76 हजार से ज्यादा मरीज मिले हैं. शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के अंदर 76 हजार 472 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

एक दिन में 1021 लोगों की मौत भी हुई है. इसी के साथ भारत अब दुनिया का तीसरा देश हो गया है, जहां कोरोना ने सबसे ज्यादा लोगों की जान ली है. इस बीच, राहत की खबर है कि ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी बढ़कर 26 लाख से अधिक हो गया है. अब तक 26 लाख 48 हजार 999 लोग ठीक हो चुके हैं.

देश में संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 62 हजार 424 हो गया है.देश में इस समय कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 7 लाख 53 हजार 424 हैं. दुनिया में अब तक सबसे ज्यादा 1 लाख 85 हजार 175 मौतें अमेरिका और 1 लाख 18 हजार 988 मौतें ब्राजील में हुई हैं. भारत में अब हर 10 लाख की आबादी में 45 मरीजों की मौत हो रही है. अमेरिका और ब्राजील में इतनी ही आबादी में 559 लोग जान गंवा रहे हैं.

देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में डेढ़ लाख से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं.

महाराष्ट्र में शुक्रवार को संक्रमण के 14,361 नए मामले सामने आए. अब तक 7,47,995 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 331 लोगों की मौत हो गई. राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 23,775 तक पहुंच गई है. अभी 1,80,718 लोगों का इलाज चल रहा है. शुक्रवार को 11,607 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. ठीक हो चुके मरीजों की संख्या 5,43,170 हो गई है.

दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,808 नए मामले सामने आए. इसी के साथ राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 1.69 लाख तक पहुंच गई. दिल्ली में कोरोना से मरने वाली की संख्या बढ़कर 4,389 हो गई है. पिछले 24 घंटों में बीस मौतें रेकॉर्ड की गई हैं. इससे पहले गुरुवार को 22 मौतें हुई थीं और 1,840 ताजा मामले सामने आए थे.

बिहार में बीते 24 घंटे में 1,998 नए संक्रमितों की पहचान की गई. अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 30 हजार 848 हो गई है. इनमें 1 लाख 12 हजार 445 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 674 मरीजों की मौत हो चुकी है. अभी 17,728 मरीज हैं जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 5,447 नए मामले सामने आए. इसके बाद अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,13,824 हो गई है. जबकि 77 लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,294 हो गई है. अभी 52,651 लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि 1,57,879 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.

राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर गिरकर 1.81% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 22% हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 76% हो गई है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.

पिछले 24 घंटों में दुनिया में 2 लाख 63 हजार 333 नए मामले सामने आए हैं. 5 हजार 879 लोगों की जान चली गई है. दुनियाभर में अबतक 2 करोड़ 48 लाख 89 हजार लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 8 लाख 40 हजार 439 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, वहीं 1 करोड़ 72 लाख 77 हजार लोग ठीक भी हुए हैं.

पूरी दुनिया में 67 लाख 71 हजार एक्टिव केस हैं यानी कि फिलहाल इतने लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका पहले पायदान पर है.

यहां अबतक 61 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं. हालांकि इन दिनों दुनिया में रोजाना सबसे ज्यादा कोरोना के मामले भारत में सामने आ रहे हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version