देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 50 लाख के करीब पहुंच गई है. 24 घंटे में कोरोना के 83 हजार 809 नए मरीज मिले हैं. इसी के साथ संक्रमितों की संख्या 49 लाख 30 हजार 237 हो गई.
वहीं, एक दिन में 1 हजार 54 संक्रमितों की जान गई है, जिसके बाद मरने वालों की संख्या भी 80 हजार के पार हो गई है. अब तक 80 हजार 776 लोग इस वायरस से दम तोड़ चुके हैं.
राहत की बात है कि अब तक 38 लाख 59 हजार 400 लोग कोरोना के संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं. सोमवार को 79 हजार 113 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया.
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के मुताबिक, 14 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 5 करोड़ 83 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई. पॉजिटिविटी रेट 7 प्रतिशत से कम है.
राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर गिरकर 1.63% हो गई.
इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 20% हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 78% हो गई है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.
दुनिया में 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों के 1 लाख 80 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं, जबकि 3 हजार से ज्यादा मौतें हुईं हैं. दुनिया में अब तक 2 करोड़ 93 लाख 70 हजार 32 लोग संक्रमित हो चुके हैं.
9 लाख 31 हजार 74 लोगों की जान जा चुकी है. अच्छी बात यह है कि 2 करोड़ 11 लाख 80 हजार 84 लोग ठीक भी हो चुके हैं. फिलहाल, दुनियाभर में 72 लाख 58 हजार 874 एक्टिव केस हैं.