24 घंटे में आए 90123 मरीज, 1290 की मौत, देश में कोरोना केस 50 लाख के पार

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा 50 लाख के पार हो गया है. अब तक 50 लाख 20 हजार 360 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं.

24 घंटे के अंदर देश में कोरोना के 90 हजार 123 नए मरीज मिले. मंगलवार को 1290 संक्रमितों की जान भी गई. कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 82 हजार 66 हो गई है.

राहत की बात है कि अब तक 39 लाख 42 हजार 361 लोग ठीक हो चुके हैं. मंगलवार को रिकॉर्ड 82 हजार 844 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया.

इसी के साथ रिकवरी रेट भी दो दिनों में 0.45% की बढ़ोतरी के साथ 78.45% हो गई है. फिलहाल देश में कोरोना के 9 लाख 95 हजार 933 एक्टिव केस हैं.

कोरोना मामलों में 50 लाख का आंकड़ा पार करने के साथ ही भारत दुनिया का दूसरा देश बन गया है, जहां कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस 50 लाख से अधिक हैं. सबसे अधिक केस अमेरिका में हैं.

अमेरिका में ही सबसे अधिक मौतें हुई हैं. भारत कोविड-19 से सबसे अधिक मौत के मामले में तीसरे नंबर पर है. ब्राजील सबसे अधिक केस के मामले में तीसरे और सबसे अधिक मौत के मामले में दूसरे नंबर पर है.

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, 15 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 5 करोड़ 93 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई. पॉजिटिविटी रेट 7 प्रतिशत से कम है.

राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर गिरकर 1.63% हो गई.

मुख्य समाचार

‘बॉर्डर 2’ में सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी की एंट्री, इस दिन होगी रिलीज

मल्टी स्टारर फिल्म 'बॉर्डर' की जबरदस्त सफलता के बाद,...

चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट बंद होने की तिथि घोषित

गोपेश्वर| चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट बंद होने...

Topics

More

    चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट बंद होने की तिथि घोषित

    गोपेश्वर| चतुर्थ केदार रुद्रनाथ मंदिर के कपाट बंद होने...

    भाजपा नेता अशोक तंवर की घर वापसी, थामा कांग्रेस का दामन

    हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के बीच बड़ी खबर है....

    Related Articles