Home ताजा हलचल देश में 24 घंटे में मिले कोरोना के 83 हजार से ज्यादा...

देश में 24 घंटे में मिले कोरोना के 83 हजार से ज्यादा नए मरीज, अब तक 90 हजार से अधिक मौत

0
कोरोना वायरस

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 56 लाख 46 हजार 11 हो गई है.

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 83 हजार 347 नए मरीज मिले. मंगलवार को 1085 लोगों की जान भी गई है.

इसके साथ ही मरने वालों की संख्या अब 90,020 हो गई है. बीते 24 घंटे में 87,007 लोग रिकवर हुए हैं.

इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अब 45 लाख 87 हजार 614 हो गई है.

अभी देश में कोरोना के 9 लाख 68 हजार 377 एक्टिव केस हैं.

12 राज्य ऐसे हैं, जहां ठीक हुए मरीजों की दर 81% से ज्यादा है.

इनमें से अंडमान-निकोबार, दादरा-नगर हवेली और बिहार में तो रिकवरी रेट 90% से ज्यादा है.

देश में अब तक 43.95 लाख मरीज ठीक हुए हैं और रिकवरी 80.12% तक पहुंच गया है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश के 7 राज्यों में कोरोना के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.

इन राज्यों में महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पंजाब और दिल्ली शामिल हैं.

इस बीच सरकार ने कहा है कि अगले तीन महीने संक्रमण के लिहाज से खतरनाक हैं.

इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखें.

अमेरिका, ब्राजील जैसे देशों में कोरोना मामले और मौत के आंकड़ों में कमी आई है.

भारत ही एक मात्र देश है जहां कोरोना महामारी सबसे तेजी से बढ़ रही है. हालांकि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका पहले पायदान पर है.

यहां अब तक 71 लाख लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 35 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं.

वहीं ब्राजील में 24 घंटे में 35 हजार से ज्यादा मामले आए हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version