Home ताजा हलचल देश में 24 घंटों में फ‍िर बढ़े 83 हजार से अधिक मरीज,...

देश में 24 घंटों में फ‍िर बढ़े 83 हजार से अधिक मरीज, 1096 लोगों की गई जान

0
कोरोना वायरस

देश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के एक बार फिर 83 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं, जबकि 1000 से अधिक लोगों की जान गई है.

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के शुक्रवार के आंकड़ों के अनुसार, यहां बीते एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 83,341 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां संक्रमण का आंकड़ा 39,36,748 पहुंच गया है, जिनमें से 8,31,124 एक्टिव केस हैं, जबकि 30,37,152 लोग अब तक संक्रमण की चपेट में आने के बाद उबरे हैं. बीते 24 घंटों के दौरान यहां 1,096 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से जान गई है, जिसके बाद यहां कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 68,472 हो गया है.

बीते 24 घंटों के दौरान एक बार फिर कोरोना वायरस संक्रमण के 11 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई है, जिसके बाद यहां जांच का आंकड़ा 4.66 करोड़ हो गया है. आईसीएमआर के आंकड़ों के अनुसार, 3 स‍ितंबर तक यहां कुल 4,66,79,145 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 11,69,765 नमूनों की जांच गुरुवार को की गई है.

राजस्थान में बीजेपी के प्रदेश अध्‍यक्ष सतीश पुनिया कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. हालांकि उन्‍हें कोई लक्षण नहीं था, पर जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई. डॉक्‍टर्स की सलाह पर फिलहाल वह घर में ही होम आइसोलेशन में हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत दुनिया में प्रतिदिन सर्वाधिक जांच करने वाले देशों में शामिल है. यहां अब तक 4.6 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से रिकॉर्ड 11,72,179 नमूनों की जांच बुधवार को की गई. देश में 30 जनवरी को जहां महज 10 जांच किए जाने की क्षमता थी, वहीं अब यह बढ़कर रोजाना औसतन 11 लाख से अधिक हो गया है.

इससे संक्रमण का समय रहते पता लगाने और मरीजों को पृथक करने तथा उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने में मदद मिल रही है. इस बीमारी से उबरने वालों की राष्‍ट्रीय औसत दर जहां 77.09 प्रतिशत है, वहीं मृत्यु दर 1.75 प्रतिशत है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version