Home ताजा हलचल देश में कोरोना के मामले 66 लाख के पार- 24 घंटे में...

देश में कोरोना के मामले 66 लाख के पार- 24 घंटे में मिले 74 हजार से ज्यादा मरीज

0
प्रतीकात्मक तस्वीर

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 66 लाख 23 हजार 816 हो गई है. पिछले 24 घंटे के अंदर 74 हजार 441 नए केस बढ़े. 76 हजार 674 लोगों को डिस्चार्ज किया गया और 903 मरीजों ने दम तोड़ दिया.

नए आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना से अब तक 1 लाख 2 हजार 685 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है. इस बीच राहत की एक बात यह है कि अब तक 55 लाख 86 हजार 704 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हो चुके हैं.

फिलहाल कोरोना के 9 लाख 34 हजार 427 एक्टिव केस हैं. देश में कोरोना से हो रही मौत की औसत दर 1.6% है. इनमें पंजाब, महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और पुडुचेरी में यह 2-3% है.

मौत की दर सबसे ज्यादा पंजाब में 3% है. इसके बाद महाराष्ट्र में 2.6%, गुजरात में 2.5%, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और पुड्डुचेरी में यह 1.9%, जबकि मध्य प्रदेश में 1.8% है. झारखंड, छत्तीसगढ़, मेघालय, आंध्र प्रदेश, मणिपुर, तेलंगाना, बिहार, ओडिशा, असम, केरल, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, दादरा एवं नगर हवेली और मिजोरम में यह एक फीसदी से भी कम है. मिजोरम में तो अब तक 2103 केस आ चुके हैं. राहत की बात है कि अब तक एक भी मौत नहीं हुई है.

ICMR के मुताबिक, 4 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के कुल 7 करोड़ 99 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई. पॉजिटिविटी रेट करीब सात फीसदी है.

दुनिया में संक्रमितों का आंकड़ा 3 करोड़ 53 लाख 16 हजार 38 हो गया है. राहत की बात है कि इनमें 2 करोड़ 62 लाख 85 हजार 356 लोग ठीक भी हो चुके हैं.

अभी 79 लाख 90 हजार 309 मरीजों का इलाज चल रहा है. मरने वालों का आंकड़ा 10.40 लाख के पार हो चुका है. पिछले 24 घंटे में भारत और अमेरिका के बाद फ्रांस, रूस में सबसे ज्यादा कोरोना मामले सामने आए हैं. वहीं सबसे ज्यादा मौत मैक्सिको में हुई हैं.

सबसे ज्यादा प्रभावित देशों के मामले में मैक्सिको नौवें स्थान पर आता है. पिछले 24 घंटों में दुनिया में 2 लाख 48 हजार नए मामले सामने आए हैं, जबकि 2 लाख 27 हजार मरीज इस वायरस से उभरकर ठीक भी हुए हैं. हालांकि 4 हजार लोगों की जान भी चली गई.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version