Home ताजा हलचल भारत अभी अच्छी स्थिति में नहीं, भाजपा ने पुरे देश में ‘केरोसिन’...

भारत अभी अच्छी स्थिति में नहीं, भाजपा ने पुरे देश में ‘केरोसिन’ छिड़क दिया: लंदन में बोले राहुल गाँधी

0
फोटो साभार: अमर उजाला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी लंदन के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में आइडियाज फॉर इंडिया सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने शुक्रवार को कांग्रेस की हार की वजह बताई और साथ में भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस पार्टी पर निशाना साधा.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि ‘भारत अभी अच्छी स्थिति में नहीं है. भाजपा ने पूरे देश में केरोसिन छिड़क दिया है. आपको एक चिंगारी चाहिए और हम बड़ी मुसीबत में पड़ जाएंगे. मुझे लगता है कि यह विपक्ष, कांग्रेस की भी जिम्मेदारी है जो लोग, समुदायों, राज्यों और धर्मों को एक साथ लाती है. हमें इस तापमान को ठंडा करने की ज़रूरत है क्योंकि अगर यह तापमान ठंडा नहीं हुआ तो चीजें गलत हो सकती हैं.’

कार्यक्रम के दौरान जब राहुल गांधी से जब पूछा गया कि भाजपा चुनाव क्यों जीत रही है? कांग्रेस क्यों हार रही है? तो इसके जवाब में राहुल ने कहा कि ‘ध्रुवीकरण और मीडिया का कुल प्रभुत्व ने भाजपा को फायदा पहुंचाया है. इसके अलावा आरएसएस ने एक ऐसी संरचना का निर्माण किया है जो बड़े पैमाने पर प्रवेश कर चुकी है. विपक्षी दलों और कांग्रेस को इस तरह के ढांचे का निर्माण करने की जरूरत है. हमें और अधिक आक्रामक रूप से उन 60-70% लोगों के पास जाने की जरूरत है, जो भाजपा को वोट नहीं देते हैं और हमें इसे एक साथ करने की जरूरत है.’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version