Home ताजा हलचल पाकिस्तान में मिसाइल गिरने पर भारत ने जताया खेद, उच्च स्तरीय कोर्ट...

पाकिस्तान में मिसाइल गिरने पर भारत ने जताया खेद, उच्च स्तरीय कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का दिया आदेश

0

पाकिस्तान ने गुरुवार को दावा किया था कि भारत की तरफ से एक मिसाइल दागी गई जो कि उसके पंजाब प्रांत में गिरी. अब इस मामले में रक्षा मंत्रालय की तरफ से बयान जारी किया गया है. रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि 9 मार्च को नियमित रखरखाव के समय तकनीकी खराबी के कारण मिसाइल की आकस्मिक फायरिंग हो गई थी.

रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है और इस पर एक उच्च स्तरीय कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दे दिया गया है.

मंत्रालय ने कहा कि पता चला है कि जो मिसाइल तकनीकी खराबी की वजह से फायर हुई थी वह पाकिस्तान के इलाके मे गिरी थी. यह घटना बेहद खेदजनक है. मंत्रालय ने यह भी कहा कि राहत की बात यह है कि इसमें किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है.

बता दें कि भारत की तरफ से मिसाइल फायरिंग को लेकर पाकिस्तान ने भारत के दूतावास प्रभारी को समन किया था. पाकिस्तान ने इस पर कड़ा विरोध भी जताया था. इस पर पाकिस्तान की तरफ से पारदर्शी जांच की मांग की गई थी.

भारत पर आरोप लगाते हुए पाकिस्तान ने कहा था कि बिना उकसावे के भारत की ओर से एक सुपरसोनिक मिसाइल दागी गई. यह मिसाइल पाकिस्तान सीमा से करीब 124 किमी अंदर गिरी. इस मिसाइल को पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम ने ट्रेस किया था. पाकिस्तान ने कहा था कि यह मिसाइल हरियाणा के सिरसा से दागी गई थी.





NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version