Home ताजा हलचल Covid19: देश में थमती कोरोना की रफ्तार! एक दिन में मिले 12,428...

Covid19: देश में थमती कोरोना की रफ्तार! एक दिन में मिले 12,428 नए मामले -356 की मौत

0
सांकेतिक फोटो

कोरोना वायरस की रफ्तार अब थमती नजर आ रही है. बीते 24 घंटों में देश में संक्रमण के 12 हजार 428 नए मामले मिले हैं. इस दौरान 356 मरीजों की मौत हुई.

नए आंकड़ों को मिलाकर देश में कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके लोगों की संख्या 3 करोड़ 42 लाख 2 हजार 202 पर पहुंच गई है. वहीं, अब तक 4 लाख 55 हजार 68 मरीज जान गंवा चुके हैं. फिलहाल, देश में 1 लाख 63 हजार 816 मरीजों का इलाज जारी है.

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में कोरोना वायरस के ‘एवाय.4’ स्वरूप की दस्तक की पुष्टि हो गई है और छह लोग वायरस के इस नये प्रकार से संक्रमित पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) बीएस सैत्या ने बताया, ‘दिल्ली के राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) की जांच रिपोर्ट में इंदौर जिले के छह लोगों को कोरोना वायरस के एवाय.4 स्वरूप से संक्रमित बताया गया है. इन लोगों के नमूने अन्य संक्रमितों के नमूनों के साथ जीनोम अनुक्रमण (सीक्वेंसिंग) के लिए सितंबर में एनसीडीसी भेजे गए थे.’

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version