Home ताजा हलचल Corona In India: कोरोना संक्रमण के नए मामलों में हुआ इजाफा,24 घंटों...

Corona In India: कोरोना संक्रमण के नए मामलों में हुआ इजाफा,24 घंटों में मिले 18,987 नए मरीज-246 की मौत

0
सांकेतिक फोटो

देश एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में बढ़त दर्ज की गई है. बीते 24 घंटों में देश में कोविड संक्रमण के 18 हजार 987 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 246 मरीजों की मौत हुई.

फिलहाल, 2 लाख 6 हजार 586 मरीजों का इलाज जारी है. नए आंकड़ों को मिलाकर देश में संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 40 लाख 20 हजार 730 पर पहुंच गई है. वहीं, अब तक 4 लाख 51 हजार 435 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि देश में अब तक कोविड रोधी टीके की 96 करोड़ से अधिक खुराक लगाई जा चुकी हैं जिनमें 32 लाख से अधिक खुराक आज लगाई गईं. यह आंकड़ा शाम सात बजे तक मिली अस्थायी रिपोर्ट के अनुरूप है.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में 18-44 आयु समूह में तीसरे चरण का टीकाकरण शुरू होने के बाद से पहली खुराक के रूप में 38,99,42,616 खुराक लगाई गई हैं और इसी आयु समूह में दूसरी खुराक के रूप में 10,69,40,919 खुराक लगाई गई हैं. मंत्रालय ने कहा कि पहली खुराक की कुल संख्या 69,09,35,778 तथा दूसरी खुराक की कुल संख्या 27,68,72,767 है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version