Home ताजा हलचल Covid19: देश में कोरोना के नए मामलों में आई कमी, 24 घंटों...

Covid19: देश में कोरोना के नए मामलों में आई कमी, 24 घंटों में मिले 19,740 संक्रमित-248 की मौत

0
सांकेतिक फोटो

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कुछ कमी आई है. बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 19 हजार 740 नए मामले मिले हैं. इस दौरान 248 मरीजों की मौत हुई.

फिलहाल, देश में 2 लाख 36 हजार 643 मरीजों का इलाज जारी है. नए आंकड़ों को मिलाकर देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 39 लाख 35 हजार 309 पर पहुंच गई है. वहीं, अब तक कुल 4 लाख 50 हजार 375 मरीज जान गंवा चुके हैं.

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,620 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 65,73,092 तक पहुंच गई. वहीं, तमिलनाडु में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,359 नए मामले सामने आए.

महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, महाराष्ट्र में में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 59 मरीजों के दम तोड़ने के बाद अब तक राज्य में इस घातक वायरस के कारण 1,39,470 लोगों की मौत हो चुकी है.

तमिलनाडु में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,359 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 26,75,592 तक पहुंच गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 20 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 35,754 हो गई.

विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु में फिलहाल 16,379 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि पिछले 24 घंटे में संक्रमण मुक्त हुए 1,473 लोगों के साथ ही राज्य में अब तक 26,23,459 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version