देश में कोरोना के तीसरी लहर की रफ्तार अब लगभग थम सी गई है. बीते 24 घंटे के दौरान देश भर में 22,270 नए मरीज़ मिले हैं. जबकि इस दौरान 325 लोगों की मौत हुई है. पॉजिटिविटी रेट 2 फीसदी से कम हो गई.
कल के मुकाबले नए केस में 14% की गिरावट आई है. इससे पहले कल कोरोना वायरस संक्रमण के 25,920 नए मामले सामने आए थे. देश में करीब डेढ़ महीने बाद अब कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर तीन लाख से नीचे आ गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में कोरोना के टीकों की खुराक की संख्या शुक्रवार को 174.99 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई. मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार को शाम सात बजे तक 32 लाख से अधिक (32,92,516) खुराक दी गईं.
स्वास्थ्यकर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मियों और 60 वर्ष तथा इससे अधिक उम्र के लोगों को अब तक 1.86 करोड़ से अधिक एहतियाती खुराक दी जा चुकी हैं.