Home ताजा हलचल देश में डरा रहे कोरोना के आंकड़े, 24 घंटे में 27000 से...

देश में डरा रहे कोरोना के आंकड़े, 24 घंटे में 27000 से ज्यादा मामले

0
सांकेतिक फोटो

एक बार फिर से कोरोना के केस में इजाफा हुआ है. रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 27,553 नए केस सामने आए हैं और 284 लोगों ने दम तोड़ा है जबकि 9,249 लोग ठीक भी हुए हैं.

नए केस सामने आने के बाद भारत में इस वक्त कोरोना के कुल सक्रिय केस 12,28,01 हो गए हैं और कोरोना से कुल मरने वालों की संख्या 48, 1770 हो गई है जबकि देश में अब तक145,44, 13,005 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है.

ओमिक्रॉन के बढ़ते केस को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को सतर्क रहने और जरूरी कदम उठाने को कहा है.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को शनिवार को चिट्ठी लिखी है.

इसमें उन्होंने कहा है कि अस्थायी अस्पताल तैयार करें और हर जिले में कंट्रोल रूम भी बनाएं.

तो वहीं दिल्ली, महाराष्ट्र और हरियाणा समेत कई राज्यों में बहुत सारी चीजों पर प्रतिबंध लागू किया गया है

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version