Home ताजा हलचल Covid19: देश फिर कोरोना के मामले 30,000 के पार, 318 मरीजों की...

Covid19: देश फिर कोरोना के मामले 30,000 के पार, 318 मरीजों की मौत

0
सांकेतिक फोटो

देश में बीते 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के 31 हजार 382 नए मामले मिले हैं. इस दौरान 318 मरीजों की मौत हुई. फिलहाल, देश में 3 लाख 162 मरीजों का इलाज जारी है.

नए आंकड़ों को मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 35 लाख 94 हजार 803 पर पहुंच गई है. वहीं, अब तक कुल 4 लाख 46 हजार 368 मरीज जान गंवा चुके हैं.

केन्द्र सरकार ने गुरुवार को कहा कि देश की कुल वयस्क आबादी (18 साल से ज्यादा आयु वाले) में से कम से कम 66 प्रतिशत लोगों ने कोविड-19 टीके की एक खुराक जरूर लगवा ली है. वहीं 23 प्रतिशत हिस्से ने दोनों खुराक लगवायी हैं.

यहां संवाददाता सम्मेलन में केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि टीके की 63.7 प्रतिशत खुराक ग्रामीण क्षेत्रों में जबकि 35.4 प्रतिशत शहरी क्षेत्रों में लगायी गयी हैं. उन्होंने बताया कि वहीं ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की श्रेणी में नहीं आने वाले कोविड टीकाकरण केन्द्रों पर 68.2 लाख खुराक लोगों को लगायी गयी हैं.

केरल में गुरुवार को कोविड-19 के 19,682 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 45,79,310 हो गई. राज्य में इसके अलावा महामारी से 152 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 24,191 हो गई है.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी. केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 20,510 मरीज संक्रमणमुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 43,94,476 हो गई है. विज्ञप्ति के मुताबिक राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,60,046 है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version