Home ताजा हलचल Covid 19: देश में लगातार बढ़ रहा कोरोना का कहर, एक दिन...

Covid 19: देश में लगातार बढ़ रहा कोरोना का कहर, एक दिन मिले 3.33 लाख नए मामले-525 की मौत

0
सांकेतिक फोटो

देश-दुनिया में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 3,33,533 नए केस आए हैं.

ये कल के मुकाबले 4,171 कम हैं. इस दौरान 525 लोगों की मौत हुई. दिनोंदिन इस संक्रमण के बड़ी संख्‍या में नए मामले सामने आने के साथ ही मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है.

शनिवार को जारी आंकड़ों में दिल्‍ली में हुई मौतों का आंकड़ा डराने वाला है. आंकड़ों के मुताबिक दिल्‍ली में 45 लोगों की मौत हुई है. 5 जून के बाद यह दिल्‍ली में हुई मौतों का सर्वाधिक आंकड़ा है. ऐसे में अभी दिल्‍ली में वीकेंड लॉकडाउन हटने के आसार कम हो गए हैं. वहीं देश के दक्षिणी राज्‍यों में भी अब कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है.

शनिवार को जारी राज्‍यों के आंकड़ों के अनुसार महाराष्‍ट्र में कोरोना के 46,393 नए मामले सामने आए हैं. वहीं केरल में 45 हजार से अधिक केस मिले. कर्नाटक में भी हालात खराब हो रहे हैं. राज्‍य में 42 हजार से अधिक केस मिले हैं. वहीं भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण अभियान भी काफी तेजी से चल रहा है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने शनिवार को जानकारी दी है कि देश में अब तक कोरोना वैक्‍सीन की 161.81 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी हैं. इसमें शनिवार को दी गई 61 लाख से अधिक डोज शामिल हैं. मंत्रालय ने कहा कि अब तक 92,69,16,256 लोगों को कोविड-रोधी टीके की पहली खुराक दी गई है, जबकि 68,32,71,219 लोगों को दोनों खुराकें दी जा चुकी हैं.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version