Home ताजा हलचल Covid19: देश में 24 घंटे के दौरान कोरोना के 3.37 लाख से...

Covid19: देश में 24 घंटे के दौरान कोरोना के 3.37 लाख से ज्यादा केस, 488 की मौत

0
सांकेतिक फोटो

देश भर में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 3,37,704 नए केस मिले हैं. ये कल के मुकाबले 9,550 कम हैं. इस दौरान 488 लोगों की मौत हुई. एक दिन पहले 3 लाख 47 हज़ार केस सामने आए थे. थोड़ी राहत की बात ये है कि दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में कोरोना के केस लगातार घट रहे हैं.

लेकिन कुछ दक्षिणी राज्यों ने देश की चिंता बढ़ा दी है. शुक्रवार को कर्नाटक में कोरोना के 48,049 नए मामले सामने आए और 22 और लोगों की महामारी से मौत हो गई. राज्य में सामने आए नए मामलों में 29,068 अकेले बेंगलुरु नगर से हैं, शहर में महामारी से और 6 लोगों की मौत भी हुई है.

उधर, तमिलनाडु में शुक्रवार को संक्रमण के 29,870 नए मामले सामने आए ,जबकि 33 और लोगों की महामारी से मौत हो गई.

शुक्रवार को देशभर में कोरोना से 703 लोगों की मौत हुई है. जबकि एक दिन पहले 491 लोगों की मौत हुई थी. ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामलों में 3.63 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.

महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 48,270 नए मामले सामने आये जिनमें ओमीक्रोन के 144 मामले शामिल हैं. वहीं 52 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई. दैनिक कोविड-19 संक्रमण एक दिन पहले की तुलना में 2,073 बढ़ गया.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version