Home ताजा हलचल Covid19: देश में बीते 24 घंटे में मिले 35,499 नए मामले, 447...

Covid19: देश में बीते 24 घंटे में मिले 35,499 नए मामले, 447 लोगों की मौत

0
सांकेतिक फोटो

देश में कोरोना के मामले में एक बार फिर भारी गिरावट आई है. नए मामलों की संख्या फिर से 40 हजार के नीचे आ गई है. इससे पहले रविवार को देश में 39,070 नए मामले पाए गए थे.

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में 35,499 नए मामले पाए गए और 44 केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय 447 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही इस दौरान 39,686 लोग ठीक हो गए. बताया गया कि 24 घंटे में एक्टिव केस में 4,634 मामलों की गिरावट आई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में फिलहाल एक्टिव केस 4,02,188, डिस्चार्ज लोगों की संख्या 3,11,39,457 और मृतकों की संख्या 4,28,309 है.

नए मामलों के पाए जाने के बाद देश में फिलहाल कुल 31,96,9,954 पुष्ट मामले हैं. टीकाकरण के मोर्चे पर बात करें तो देश में अब तक 50,86,64,759 लोगों का टीकाकरण हुआ. इसमें 16,11,590 खुराक बीते 24 घंटे में दी गई.

इससे पहले मंत्रालय ने रविवार को कहा कि राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 52.37 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराई जा चुकी हैं तथा अभी 8,99,260 और टीके उपलब्ध कराए जाने की प्रक्रिया चल रही है.

सुबह आठ बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार इनमें से बर्बाद हो चुकी खुराकों समेत कुल 50,32,77,942 खुराकों की खपत हो चुकी है. मंत्रालय ने बताया कि राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों और निजी अस्पतालों के पास 2.42 करोड़ से अधिक टीके अब भी मौजूद हैं. इसके साथ ही आईसीएमआर ने बताया कि अब तक 48,17,67,232 सैंपल्स की टेस्टिंग हो चुकी है. जिसमें से 13,71,871 सैंपल्स की रविवार को जांच हुई.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version