Covid19: देश में बढ़ रहे कोरोना के मामले, बीते 24 घंटे में मिले 42,766 नए संक्रमित

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्‍या जिस रफ्तार से बढ़ रही है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर आना तय है. कोरोना के बढ़ते मामले एक बार फिर देश की धड़कन बढ़ाने लगे हैं.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 42 हजार 766 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 308 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्‍या 3 करोड़ 29 लाख 88 हजार 673 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 4 लाख 10 हजार 48 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 21 लाख 38 हजार 92 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 40 हजार 533 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में अब तक 68,46,69,521 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 71,61,760 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है.

मुख्य समाचार

झारखंड में बड़ा नक्सली सफाया: ₹15 लाख इनामी PLFI कमांडर मार्टिन केरकेट्टा मुठभेड़ में ढेर

झारखंड के गुमला जिले के परही-छांगबड़ी (Changabadi Upartoli) क्षेत्र...

Topics

More

    Related Articles