Covid19: देश में कोरोना मामले में लगा थोड़ा ब्रेक, पिछले 24 घंटे में मिले 5874 मरीज

पिछले कुछ दिनों से देश में वैश्विक महामारी कोरोना का लगातार खौफ देखने को मिल रहा है. हालांकि राहत की बात ये है कि पिछले कुछ दिनों से इसके बढ़ते ग्राफ पर ब्रेक लग गया है. पिछले कई दिनों से देश में कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रहा था.

हालांकि एकबार धीरे-धीरे ही सही लेकिन इसका ग्राफ गिरने लगा है. शनिवार के मुकाबले रविवार (30 अप्रैल) भी देश में कोरोना के दैनिक मामले में थोड़ी कमी दर्ज की गई है. देश में रविवार (30 अप्रैल) कोरोना के 5874 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 25 लोगों की मौत की खबर है.

इससे पहले शनिवार को देश में कोरोना के 7171 नए केस सामने आए थे जबकि 40 लोगों की मौत हुई थी. इस तरह पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए दैनिक मामले में 1297 की गिरावट दर्ज की गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार (30 अप्रैल) सुबह जारी आंकड़े के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 5874 नए केस सामने आए. इस दौरान कोरोना संक्रमण की वजह से 25 व्यक्तियों की मौत की खबर है. इनमें 9 वे लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं.

वहीं इस दौरान देश में 8,148 लोग कोरोना वायरस के संक्रमण को मात देने में कामयाब रहे, यानी स्वस्थ्य हुए. इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या लंबे असरे बाद गिरकर 50 हजार के नीचे पहुंच गया है. एक्टिव केस 51,314 से घटकर 49,015 रह गई है. इस तरह पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 2299 की कमी दर्ज की गई है.

मुख्य समाचार

आईपीएल 2026 से पहले केकेआर ने अपने हेड कोच चंद्रकांत पंडित को हटाया

आईपीएल 2025 में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का...

Topics

More

    आईपीएल 2026 से पहले केकेआर ने अपने हेड कोच चंद्रकांत पंडित को हटाया

    आईपीएल 2025 में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का...

    Related Articles