Covid19: देश में लगातार चौथे दिन आए एक लाख से कम मामले, 3403 की मौत- 1.34 लाख हुए स्वस्थ

देश में कोरोना के दूसरी लहर भले ही कमजोर पड़ चुकी है लेकिन खतरा अभी भी बरकरार है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं किया गया तो ये आंकड़े फिर से बढ़ सकते हैं.

पिछले 24 घंटों की बात करें तो देश में कोरोना संक्रमण के 91 हजार 702 नए मामले सामने आए, जबकि 3403 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद अब देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 2 करोड़ 92 लाख 74 हजार 823 हो गई है.

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 11 लाख 21 हजार 671 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 करोड़ 77 लाख 90 हजार 73 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 63 हजार 79 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्‍ट्र में कोरोना से बड़ी राहत मिलती दिखाई पड़ रही है.

मुख्य समाचार

इजराइली हवाई हमलों में गाजा में 19 की मौत, सिविल डिफेंस ने दी जानकारी

गाजा सिविल डिफेंस एजेंसी के अनुसार, सोमवार, 5 मई...

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles