देशभर में 24 घंटे में सामने आए 69,239 नए केस, 912 मरीज़ों की जान गई-संक्रमित मरीजों की संख्या ने 30 लाख के पार

देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या ने 30 लाख के आंकड़े को पार कर लिया है. हर दिन कोरोना ने नए केस केंद्र और राज्य सरकारों की चिंता बढ़ा रहे हैं. पिछले एक हफ्ते के कोरोना ग्राफ पर नजर दौड़ाएं तो हर दिन कोरोना के नए केस 70 हजार के करीब पहुंच रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 69 हजार 239 नए केस सामने आए हैं, जबकि 912 लोगों की जान गई है. नए केस सामने आने के बाद अब संक्रमित मरीजों की संख्या 30 लाख 44 हजार 940 हो गई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 7 लाख 7 हजार 668 एक्टिव केस हैं, जबकि कोरोना संक्रमण के चलते 56 हजार 706 मरीजों की जान जा चुकी है. वहीं, राहत की बात ये है कि अब तक 22 लाख 80 हजार 566 लोग रिकवर हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें -  Covid19: दिल्ली में सितम्बर के बाद पहली बार एक दिन 300 नए मामले, पॉजिटिविटी रेट ने चेताया

मंत्रालय के मुताबिक देश में संक्रमण के कुल मामलों में से 23.43 प्रतिशत उपचाराधीन मामले हैं. मंत्रालय ने कहा, ‘कोविड-19 के स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़ने और अस्पतालों से उन्हें छुट्टी दिये जाने के साथ ही स्वस्थ होने की दर 74.69 प्रतिशत पहुंच गई है. इससे मृत्यु दर भी घटी है और 1.87 प्रतिशत हो गई है.

महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 14,492 नए मामले सामने आए हैं. यह एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं और दो दिन पहले भी इतनी ही संख्या में नए मामले सामने आए थे. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक आज सामने आए मामलों के साथ ही राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 6,71,942 हो गई है. कोरोना महामारी से 297 और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 21,995 हो गई है.

दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस के 1,412 नए मामले सामने आए जो अगस्त महीने में किसी एक दिन का सर्वोच्च स्तर है. इन नए मामलों के साथ ही क्रमित लोगों की कुल संख्या 1.60 लाख से अधिक हो गई, वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 4,284 हो गई.

यह भी पढ़ें -  G20 सम्मेलन का अब इंतजार हुआ खत्म, आज ऐतिहासिक सम्मेलन का गवाह बनेगा उत्तराखंड; रामनगर पहुंचेंगे 20 देशों के 70 मेहमान

पिछले 24 घंटों में 14 और मरीजों की मौत हो गई. दिल्ली सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 13,345 रैपिड एंटीजन परीक्षण किए गए और 6,090 आरटीपीसीआर व अन्य परीक्षण किए गए.

कर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 के 7,330 नए मामले सामने आए तथा 93 संक्रमितों की मौत हो गई. राज्य में संक्रमण के मामले 2.70 से अधिक हो चुके हैं तथा मृतक संख्या 4,615 पर पहुंच गई है.

बेंगलुरु शहरी जिले में संक्रमण के 2,979 नए मामले सामने आए तथा 28 लोगों की मौत हुई. राज्य में संक्रमण के कुल 2,71,876 मामले हैं, इनमें से 1,84,568 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है.

यह भी पढ़ें -  उमेश पाल मामला में कोर्ट ने सुनाई सजा, माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद

गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 1,212 नए मामले सामने आने के साथ राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 85,678 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 14 संक्रमितों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 2,883 पर पहुंच गई.

विभाग ने बताया कि एक दिन में 980 मरीजों को ठीक होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गई तथा स्वस्थ्य होने वाले लोगों की कुल संख्या 68,257 पर पहुंच गई. यहां ठीक होने वाले लोगों की दर 80 फीसदी हो गई है.

Related Articles

Stay Connected

58,944FansLike
3,246FollowersFollow
494SubscribersSubscribe

Latest Articles

Ram Navami 2023: राम नवमी पर इस विधि से करें राम लला की पूजा,...

0
चैत्र नवरात्रि के आखिरी दिन 30 मार्च 2023 को राम नवमी मनाई. इस तिथि पर ही भगवान विष्णु ने मनुष्य रूप भगवान राम का...

30 मार्च 2023 पंचांग: जानें आज का शुभ मुहूर्त, कैलेंडर-व्रत और त्यौहार

0
आपके लिए आज का दिन शुभ हो. अगर आज के दिन यानी 30 मार्च 2023 को कार लेनी हो, स्कूटर लेनी हो, दुकान...

Covid19: दिल्ली में सितम्बर के बाद पहली बार एक दिन 300 नए मामले, पॉजिटिविटी...

0
दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 300 नए मामले सामने आए हैं. वहीं...

भगोड़े अमृतपाल का नया वीडियो आया सामने, पुलिस को दी खुली चुनौती

0
खालिस्तानी नेता अमृतपाल का 18 मार्च के घटना बाद से पहली बार वीडियो आया है. उसने वीडियो में सिख समुदाय से एक बड़े मकसद...

उत्तराखंड के सितारगंज में बनेगा ‘इंटीग्रेटेड एक्वा पार्क’, केंद्र से मिली स्वीकृति-सीएम धामी ने...

0
केन्द्र सरकार ने उधमसिंह नगर के सितारगंज में इंटीग्रेटेड एक्वा पार्क ( Integrated Aqua Park ) की स्थापना की प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के...

बहाल हो सकती है राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता, मोहम्मद फैजल मामले से जगी...

0
लक्षद्वीप के लोकसभा सांसद मोहम्मद फैजल की लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी गई है. इस फैसले से कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता...

राष्ट्रगान अपमान मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट से ममता बनर्जी को राहत नहीं, दखल देने...

0
बुधवार को राष्ट्रगान अपमान मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने ममता बनर्जी को राहत देने से इनकार कर दिया है. जस्टिस अमित बोरकर की एकल...

आप को राष्ट्रीय दर्जा देने के मामले पर विचार कर रहा निर्वाचन आयोग

0
निर्वाचन आयोग (ईसी) ने बुधवार को कहा कि वह आम आदमी पार्टी (आप) को राष्ट्रीय दर्जा देने के मामले पर विचार कर रहा है....

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए बजा बिगुल, 10 मई को चुनाव 13 को नतीजे

0
कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कर दिया. चुनाव आयोग ने कर दिया है. राज्य में...

देहरादून मे 5 हजार के बकाए पर कट रहे बिजली कनेक्शन, ऊर्जा निगम वसूल...

0
वर्ष 2022-23 समाप्त होने को है और ऊर्जा निगम अभी लक्ष्य के सापेक्ष नौ सौ करोड़ रुपये राजस्व ही वसूल पाया है। अब भी...
%d bloggers like this: